कानपुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कानपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कानपुर पहुंचे थे। वीएसएसडी कॉलेज के ग्राउंड से उन्होने 388 करोड़ की 272 परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया। प्रबुद्धजन सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि कानपुर को सेफ सिटी बनाया जा रहा है। किसी तहर के असमाजिक तत्व अपराधिक घटनाओं को अंजाम नहीं दे पाएंगे। यदि किसी ने एक चौराहे पर घटना को अंजाम दिया, तो अगले चौराहे पर पुलिस भागने से पहले पुलिस ढ़ेर देगी। चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वीएसएसडी कॉलेज पहुंचे थे। जहां पर बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। सीएम योगी ने प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी के कानपुर को उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता था। उद्योगों के दम पर कानपुर अपनी अगल पहचान रखता था। कानपुर की हनक देश के बाहर विदेशों में भी होती थी। देशभर के युवाओं के लिए रोजगार का हब था। लेकिन 70 से 80 के दशक में गलत नीतियों की वजह से अराजकता और अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार कानपुर की क्षवि बदलने के प्रयास में जुटे हैं। इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास की आधारशिला रखी जा रही है। मेट्रो रेल, डिफेंस कॉरीडोर, स्मार्ट सिटी, नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत कानपुर को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद अन्नाप्रासन और गोद भराई की किट भेंट की है। जया, शिविका और आयूषी को अन्नाप्रासन किया। इसके साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का वीडियो भी लांच किया है। वहीं कानपुर स्मार्ट सिटी का की टॉफी टेबल बुक का विमोचन किया है।
सीएम योगी ने 387.59 करोड़ की लागत के विकास कार्यों की सौगात दी है। जिसमें पालिका स्टेडियम में बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कार्गिल पार्क में वोटिंग समेत 174.12 करोड़ की लगभग 150 करोड़ की योजनाओं का लोकापर्ण किया है। इसके साथ ही 213 करोड़ की 122 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।