बिरेन्द्र सिंह, जौनपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जौनपुर के मछलीशहर विधानसभा दौरै पर है। इस दौरान प्रशासन ने कार्यक्रम को देखते हुए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये जनसभा खास होगी। मुख्यमंत्री और केंद्रीय परिवहन मंत्री यहां के फौजदार इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जनपद की 1500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उनके आने का प्रोटोकॉल आ गया है।
मुख्यमंत्री और नितिन गडकरी का हेलीकॉप्टर सोमवार को 11:50 बजे पहुंचेगा और उसके बाद दोनों मछलीशहर बस स्टैंड पहुचेंगे। दोपहर 12:00 से 01:00 बजे तक फौजदार इंटर कॉलेज में नेशनल हाईवे से संबंधित कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास और जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 01:05 बजे मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।