बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

CM के सुरक्षा कवच को मात देकर अंदर दाखिल हुए युवक को कमांडो ने काले कपड़े समेत दबोचा, फिर विपक्ष पर योगी ने बोला हमला, ‘पिछली सरकार खुद के फायदे के लिए गुंडों को देती थी बढ़ावा’

जौनपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा कवच को मात देकर समाजवादी पार्टी का एक कार्यकर्ता काला कपड़े के साथ कारों के काफिले के पास पहुंच गया। तत्काल कमांडो एक्शन में आते हुए शातिर को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आशीष बताया है। वह अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे भी लगा रहा है। पूरे प्रकरण की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जौनपुर पहुंचे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित किया। सीएम के कार्यक्रम की जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे। इसी दौरान सपा कार्यकर्ता आशीष अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाता हुआ सीएम के सुरक्षा कवच को मात देते हुए काफिल के पास पहुंच गया। सीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जौनपुर दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि, विकास के लिए ईमानदारी से काम हो रहा है। पिछली सरकार खुद के फायदे के लिए गुंडों-गुर्गों को बढ़ावा देती थी। हमने तय किया है कि कोई भी भ्रष्टाचार करेगा तो उसकी संपत्ति कुर्क कर गरीबों के विकास में लाया जाएगा। पहले यूपी के लोगों के साथ धोखा होता था। आज यूपी में अपराधी डरते हैं।

सीएम योगी ने कहा, जौनपुर नए उत्तर प्रदेश के नए भारत का जनपद है। विकास की सभी सुविधाएं जौनपुर को दी जाएंगी। सीएम ने कहा कि, सूबा तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ अब सीधे जनता को मिल रहा है। परिवारवाद-भ्रष्टाचार और जातिवाद की राजनीति करने वालों को जनता ने अब घर पर बैठा दिया है। बीजेपी सरकार, सबका-साथ, सबका-विकास और सबके-विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। गरीबों को राशन घर, घर-घर नलकूप के अलावा युवाओं को रोजगार देकर उनके हाथों को मजबूत किया जा रहा है।

सीएम ने ने कहा कि, जौनपुर दौरे पर आते ही मैंने मेडिकल कॉलेज व एसटीपी निर्माण का निरीक्षण किया। देखा कि जौनपुर आज विकास की ओर बढ़ रहा है। विकास की योजनाओं का ईमानदारी से पालन का ही परिणाम है कि आज जौनपुर के साथ ही पूरा प्रदेश विकास की एक नई कहानी लिख रहा है। कहा कि 2017 के पहले की सरकार के भ्रष्टाचार के चलते योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही थीं। वह सरकार केवल ठेकेदारों व परिवार के लोगों को लाभ देने का काम कर रही थी। जिसका परिणाम रहा कि उत्तर प्रदेश बिछड़ता गया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त होकर रोजगार देने वाला प्रदेश बन गया है। यहां नौजवानों की प्रतिभा का ही परिणाम है कि प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। पहले इसी प्रदेश के लोगों को बाहर जाने में पहचान छिपानी पड़ती थी, लेकिन आज ऐसा नहीं हो रहा है। लोगों को हर जगह सम्मान मिल रहा है। कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खात्मे में लगी है।

इस मौके पर सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए। इसके अलावा सीएम ने ’उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता संग्राम’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम से जौनपुर को 258 करोड़ रुपये की 116 परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने बटन दबाकर इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities