उदयपुर: कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर उदयपुर में 13 मई से शुरू होने जा रहा है। शिविर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम अशोक गहलोत खुद उदयपुर पहुंच रहे हैं। इसी के साथ सीएम गहलोत उन होटलों और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की भी समीझा करेंगे जहां चिंतिन शिविर में आने वाले नेता रुकेंगे। सीएम के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी उदयपुर पहुंच रहे हैं। इससे पहले मंगलवार शाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा उदयपुर पहुंच चुके हैं। डोटासरा के साथ बंजर और चरागाह भूमि विकास बोर्ड के चेयरमैन संदीप चौधरी भी आए हैं। सभी नेता बुधवार को दिनभर चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा और बैठक लेंगे। रात्रि विश्राम उदयपुर में ही करेंगे।
ऐसा बताया जा रहा है कि अनन्ता होटल में 13 मई से चिंतन शिविर का आयोजन होगा। इसके साथ ही चिंतन शिविर में आने वाले वरिष्ठ कांग्रेसियों के लिए होटल ताज अरावली में 176, अनन्ता और ऑरिका होटल में 120-120 कमरों की बुकिंग की गई है। बताया जा रहा है अगर अनन्ता में सभी 249 कमरे उपलब्ध हो जाते हैं तो व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा सकता है।
राहुल गांधी विवि. के छात्रों को कर सकते हैं संबोधित
तीन दिवसीय चिंतन शिविर में एक दिन समय निकालकर राहुल गांधी सुखाडि़या विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में युवाओं को संबोधित कर सकते हैं। पाहुल यहां आदिवासी वोट साधने के लिए युवाओं से मुखातिब होंगे।
Related posts
- Comments
- Facebook comments