कोरोना में बिगड़ा बाजार का मिजाज़ अब तक ठीक नहीं हो पाया है। ऐसे में महिलाओं को अब परिवार चलाने के लिए अपना मंगलसूत्र भी बेचना पड़ रहा है। महामारी ने लोगों को इतना बेबस कर दिया है कि उनको अपना बेश कीमती सामान बेचना पड़ रहा है। लोगों को कारोबार बचाने के लिए सब कुछ दांव पर लगाना पड़ रहा है ऐसे समय में भी सरकार आर्थिक मदद का वादा तो करती है लेकिन मौजूदा परिस्थिति में कोई भी आर्थिक मदद नहीं पहुंच पा रही है। आर्थिक मंदी की एक चौंका देने वाली रिपोर्ट सामने आई है, महानगरों में पॉश कॉलोनी में रहने वाली महिलाएं अपने दिल का दर्द बयां करते हुए कहती हैं कि बीच में हम लोगों का सारा कारोबार चौपट हो गया था, जिस कारण कर्मचारियों का वेतन, इलेक्ट्रिसिटी का बिल, ट्रांसपोर्टेशन देना मुश्किल हो गया है। ऐसे में महिलाओं को परिवार चलाने के लिए उनकी सबसे अजीज संपत्ति मंगलसूत्र भी बेचनी पड़ रही है। कई लोगों ने बताया कि बैंक का कर्ज बढ़ने से उन्हें मजबूरी में फैक्ट्रियों को नीलाम करना पड़ रहा है। सबसे दुखद स्थिति यह है कि ऐसे वक्त में कोई भी दुकानदार या खरीददार नहीं मिल पा रहा है। लॉकडाउन के कारण पहले से ही बाजार चौपट हो गया है ऐसे में यह नहीं लग रहा कि व्यवस्था जल्दी सुधर पाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत में कोविड-19 द्वारा उत्पन्न आर्थिक संकट जल्द खत्म होने वाला नहीं है। ऐसे में लगातार बढ़ती महंगाई की मार ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जिससे लोगों के लिए घर चलाया और मुश्किल हो रहा है।
1 comment
BAHUT SHANDAR