कोरोना महामारी की तीसरी लहर के केसों में अब कमी होती दिख रही है। कोरोना के मामलों में बीते कई दिनों से लगातार गिरावट हो रही है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,265 से अधिक नए केस पाए गये हैं। कोरोना के मामले कल की तुलना के आधार पर 14 प्रतिशत कम मामले आए हैं। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार कई दिनों से 60000 का आंकड़ा पार कर रहा है। 24 घंटे में 60298 लोगों ने कोरोना से मुक्ति पाई है।
5 जनवरी के बाद पहली बार रविवार को देश में नए केस एक लाख से कम हुए थे। देश में कुल एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9.85 लाख है। देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 4.23 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल कोरोना के कुल एक्टिव मामले 2,53,739 है और 24 घंटे में 325 लोगों की मौत हुई है। जबकि कल 492 लोगों कोरोना से जान गई थी। अब तक कोरोना से 4,20,37,536 ठीक हो चुके है। पूरे देश में कुल 5,11,230 मौतें हो चुकी है।