Corona Update of UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। शनिवार को आई रिपोर्ट में प्रदेश में 24 घंटों के भीतर 264 नए मामले आए हैं। सबसे ज्यादा मामले नोएडा से सामने आए हैं। नोएडा में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू होता दिखाई दे रहा है। यहां 134 संक्रमित पाएं गए हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में 40, लखनऊ में 27, आगरा में 10, प्रयागराज में 9 और वाराणसी में 8 केस रिपोर्ट हुए है। वहीं प्रदेश में कुल सक्रिय केसों की संख्या 1 हजार 742 तक पहुंच गई है। इस दौरान सीतापुर में एक संक्रमित की मौत की भी ख़बर है।
सरकारी आंकड़ों में तीसरी लहर के बाद 16 अप्रैल से लेकर अब तक कुल 10 संक्रमितों की मौत दर्ज की जा चुकी है। शनिवार को आई रिपोर्ट में सीतापुर में एक संक्रमित की मौत की पुष्टि हुई है। इससे पहले मेरठ के एक बुजुर्ग के साथ ही चंदौली और अमरोहा में भी एक – एक मौत की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 23 दिन में प्रदेश में 10 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।
16 अप्रैल को हरदोई में 1 मौत
17 अप्रैल को बागपत में 1 मौत
18 अप्रैल को प्रयागराज में 1 मौत
22 अप्रैल को फिर प्रयागराज में 1 मौत
24 अप्रैल को बाराबंकी में 2 मौत
26 अप्रैल को अमरोहा में 1 मौत
28 अप्रैल को मेरठ में 1 मौत
30 अप्रैल को चंदौली में 1 मौत
6 मई को सीतापुर में 1 मौत