Swara bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood actress) स्वरा भास्कर (Swara bhaskar) ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली। स्वरा भास्कर (Fahad ahmed) ने गुरूवार को सपा नेता और एक्टिविस्ट (Activist) से फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज (Court marriage) कर ली है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया (Social media) पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। स्वरा भास्कर और फहद अहमद दो दोस्ती एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। दोनों की लव स्टोरी बहुत ही रोचक है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रोटेस्ट के दौरान दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी। बता दें कि प्रोटेस्ट के दौरान ही दोनों ने पहली बार एक साथ सेल्फी फोटो भी ली थी। इसके बाद फहद ने उन्हें अपनी बहन की शादी में इनवाइट भी किया था। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती का सिलसिला शुरू हो गया था।
वीडियो शेयर करते हुए लिखा कैप्शन
वीडियो शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा है कि कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो आपके ठीक बगल में होती है। हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और फिर हमने एक दूसरे को पाया। मेरे दिल में आपका स्वागत है फहद अहमद। थोड़ी अराजक हूं, लेकिन तुम्हारी हूं।
सपा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं
फहद राजनीतिक दुनिया से ताल्लुक रखते हैं। वह समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। वह सपा के समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वहीं, स्वरा भास्कर बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। स्वरा ने अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश से की थी। हालांकि उन्हें असली पहचान साल 2011 में आई माधवन और कंगना की फिल्म तनु वेड्स मनु से मिली। इस फिल्म के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई फिल्मों दमदार परफॉर्मेंस दीं।