बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

अर्शदीप से पहले इस क्रिकेटर की गेंद पर ‘शारजाह के महाराजा’ ने जड़ा था सिक्सर, 36 साल के बाद फिर पाकिस्तान ने हारी बाजी को जीत में किया तब्दील

नई दिल्ली। एशिया कप ‘सुपर फोर’ मुकबाले में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ अमह मुकाबले में महत्वपूर्ण लपकने से चूक गए थे। जिसको लेकर सोशल मीडिया में उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। पाकिस्तान में बैठे खलनायक ने इस मौके पर अपनी साजिश रच युवा तेज गेंदबाज को लेकर अफवाह फैलाई। लेकिन इस मैच से पहले आत से करीब 36 साल पहले ऐसा ही कुड वकाया चेतन शर्मा के साथ हुआ थ। जब उनकी गेंद यार्कर के बजाए फुलटॉस में पड़ गई और पाकिस्तान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने गेंद को छह रन में तब्दील कर दिया था। जिसके बाद चेतन शर्मा पर प्रशंसक और पूर्व क्रिकेटर टीवी व अखबारों में बयानबाजी की थी। कहा जाता है कि उस मैच के बाद चेतन का क्रिकेट कॅरियर पर ग्रहण लग गया था। उस दौर में जावेद मियांदाद को ‘शारजाह का महाराजा’ कहा जाता था।

दरअसल, एशिया कप सुपर फोर का मैच भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान को 20 ओवर में 182 का टारगेट मिला। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को तगढ़स झटका दिया। पाक कैप्टन बाबर आजम विश्नोई की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त पलटवार किया और मैच अपनी तरफ मोड़ लिया। लेकिन भुवनेश्वर कुमार और हार्दिंक ने लगातार दो विकेट लेकर भारत की जीत की उम्मीद बढ़ा दीं। 18वां ओवर विश्नोई लेकर आए। तीसरी बॉल पर पाकिस्तान बल्लेबाज का कैच हवा में उछला। लेकिन भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप ने कैच गिरा दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया।

भारतीय जनता ने तब चेतन को नहीं बख्शा था जबकि वह लार्ड्स टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में से एक थे और वनडे विश्व कप में पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज थे। लेकिन लोगों को बस वही एक गेंद याद है। रविवार की रात सोशल मीडिया पर अर्शदीप के कैच छूटने पर जो प्रतिक्रिया थी, उसे भी हल्के में नहीं लिया जा सकता और इसमें दिखायी गयी घृणा को बयां नहीं किया जा सकता। यहां तक कि उन्हें ‘खालिस्तानी’ करार कर दिया गया। कुछ खेल प्रेमियों ने तो उनके ‘विकीपीडिया पेज’ को हैक करके संपादित कर दिया और इसमें आपत्तिजनक शब्द ‘खालिस्तानी’ उनके नाम में जोड़ दिया। जिसके बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए विकीपीडिया को नोटिस देकर जवाब मांगा है।

इन दोनों मैचों के बीच 36 साल का अंतर रहा लेकिन दर्शक इंसान की सरल सी गलती को भी स्वीकार नहीं कर पाते और तब चेतन इससे काफी भयभीत हो गये थे। बस उम्मीद कर सकते हैं कि रविवार को कैच छूटने से हुई चूक इस 23 साल के खिलाड़ी के दिमाग में गहरा असर नहीं करे। क्योंकि अगर सब ठीक रहता है तो उसका आगामी वर्षों में विश्व क्रिकेट में टी20 के अंतिम ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में से एक बनना तय है। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह समेत अन्य प्लेसी अर्शदीप के साथ खड़े होकर उनका पक्ष रख रहे हैं। हरभजन ने कहा कि, अर्शदीप एक बेहतरीन गेंदबाज है और मैच में कैच छूटते रहते हैं। श्रीलंका के खिलाफ अर्शदीप का डंका बजेगा। आज नही ंतो कल पाकिस्तान से जब मुकाबला हो गया तो अर्शदीप की गेंदे कहर बनकर टूटेंगी।

लोग भूल गये कि कैच छूटने के कुछ ही मिनट बाद अर्शदीप अंतिम ओवर डालने आये और उन्होंने शानदार जज्बा दिखाकर उसी आसिफ को पगबाधा आउट किया। वे भूल गये कि टी20 मैच में अंतिम ओवर में केवल सात रन का ही बचाव करना था जिन्हें बनाना काफी आसान था। वे भूल गये कि हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार के लिये भी दिन अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में लोगों को इन युवा तेज गेंदबाज के पक्ष में खड़ा होना चाहिए। जनता भी अर्शदीप के पक्ष में खड़ी है और लोग सोशल मीडिया के जरिए उनकी पीठ थपथपा रहे हैं। वहीं पाकिस्तानी खलनायक भी एक्टिव हो गए हैं और भारत को लेकर प्रोपेंगड़ा सोश्ज्ञल मीडिया में परोस रहे हैं।

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities