नर्द दिल्ली। एशिया कप ‘सुपर फोर’ के अहम मुकाबले में मंगलवार को श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया था। जिसके बाद टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के लगभग-लगभग रास्ते बंद हो गए हैं। हालांकि भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की नजर बुधवार की शाम पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच पर टिकी हैं। अगर आज का मैच अफगानी चीते जीत जाते हैं तो रोहित शर्मा की टीम के फाइनल मैच के लिए कुछ हद तक दरवाजे खुल जाएंगे। बता दें, 10 महीने पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम के सामने कुछ इसी प्रकार के समीकरण बने थे। पर तब कुछ भी उनके पक्ष में नहीं गया था और टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड से बाहर हो गई थी।
श्रीलंका ने भारत को हराया
एशिया कप ‘सुपर फोर’ के दूसरे मैच में मंगलवार को श्रीलंका ने जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को छह विकेट से हराकर फाइलन में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब तीन टीम भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में एक टीम फाइनल में पहुंचेगी। बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। अगर आज के मैच में अफगान खिलाड़ी बाबर की टीम को हरा दें तो रोहित शर्मा की टीम के फाइनल में पहुंचने के दरवाजे खुल जाएंगे। ऐसे में 140 करोड़ से ज्यादा भारतीयों की नजर इस अहम मुकबाले को लेकर है। भारतीय प्रसंशक अफगानिस्तान की जीत की दुआ कर रहे हैं।
टीमों का ये रहा रन रेट
सुपर फोर के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो श्रीलंका दो जीत के साथ अब टॉप पर है। वहीं, पाकिस्तान एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। दोनों का नेट रन रेट पॉजिटिव है। श्रीलंका का नेट रन रेट $0.351 है, जबकि पाकिस्तान का नेट रन रेट $0.126 है। वहीं, भारत निगेटिव रन रेट (-0.125) के साथ और दो हार के साथ तीसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान -0.589 नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है। क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि, 7 सितंबर को अफगानिस्तान पाकिस्तान को हरा दे। वहीं 8 सितंबर को भारत अफगानिस्तान को हरा दे। जबकि, 9 सितंबर को श्रीलंका पाकिस्तान को हरा दे। इसके साथ ही भारत का नेट रन रेट पाकिस्तान-अफगानिस्तान से बेहतर हो, तभी रोहित की टीम फाइनल में पहुंच सकती है।
आठ को भारत-अफगानिस्तान के बीच मुकाबला
आठ सितंबर को भारतीय टीम सुपर फोर राउंड में अपना आखिरी मैच खेलेगी। यह मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम को इस मैच में किसी भी हालत में जीत हासिल करनी होगी। अफगानिस्तान अगर पाकिस्तान को हरा देता है और भारतीय टीम अगर अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराती है तो फाइनल में पहुंचने का मौका बन सकता है। हालांकि, इसके लिए टीम इंडिया को एक और मैच पर निर्भर रहना होगा।
9 को श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच मुकाबला
नौ सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। अगर श्रीलंका की टीम इस मैच में पाकिस्तान को हरा देती है तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच सकती है। ऐसे में टीम इंडिया को अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा ताकि उसका नेट रन रेट अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों से बेहतर हो, क्योंकि इस स्थिति में भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों के नाम सुपर फोर राउंड में एक-एक जीत होगी। बेहतर नेट रन रेट वाली टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। श्रीलंका ने लगभग फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
तीन समीकरण सटीक बैठे तो फाइनल में होगा भारत
अगर ये तीनों समीकरण सटीक बैठते हैं तो भारतीय टीम 11 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी। हालांकि, इसके लिए पाकिस्तान को अपने दोनों मैच हारने होंगे। ऐसे में टीम इंडिया की किस्मत पाकिस्तान के हार पर टिकी है। बुधवार को पाकिस्तान के जीतने पर ये सभी समीकरण जस के तस रह जाएंगे और न सिर्फ टीम इंडिया, बल्कि अफगानिस्तान की टीम भी एशिया कप से बाहर हो जाएगी। ग्रुप स्टेज में ये दोनों टीमें अपने-अपने ग्रुप में दो जीत के साथ टॉप पर रही थी। अब इन दोनों पर सबसे पहले बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
10 माह पहले इसी तरह के बनें थे हालात
10 महीने पहले यानी अक्तूबर 2021 में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर थी। भारत सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना मुकबला हार गया था। इसके बाद समीकरण ऐसे बने थे कि अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड को हराना था। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया था और न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को धो दिया था। तब भी भारत और अफगानिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थीं। आज भारतीय टीम और फैन्स यही उम्मीद कर रहे होंगे कि अफगानिस्तान पाकिस्तान को हरा दे, ताकि फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहें।