बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

BANGLADESH के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हुआ सनसनीखेज खुलासा, ‘बॉस’ ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से किया बाहर तो हार के संकट में फंसी TEAM INDIA

नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर के स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया पर हार का संकट मंडरा रहा है। तीसरे दिन खले खत्म होने पर भारतीय टीम महज 45 रन के स्कोर पर चार विकेट गवां दिए हैं। जीत के लिए अब भी टीम इंडिया को 100 रनों की आवश्यकता है। जयदेव उनादकट और अक्षर पटेल नाबाद लौटे। मैच के बीच सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के प्लेइंट इलेवन को लेकर जमकर सवाल दागे जा रहे हैं। क्रिकेटप्रेमी, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बाहर किए जाने पर कोच राहुल द्रविण पर बरस रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि, जब से द्रविण कोच बने, तब से टीम इंडिया का बेड़ागर्क हो गया है। पिछले डेढ़ सालों के अंदर 32 से ज्यादा खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए, जिसका असर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पड़ा है।

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट ढाका में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 314 रन बनाए। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 231 रन बना पाई और भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। भारत को जीतने के लिए 100 रन की जरूरत है, वहीं बांग्लादेश जीत से छह विकेट दूर है।अक्षर पटेल 26 और जयदेव उनादकट तीन रन बनाकर खेल रहे हैं। अभी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का बल्लेबाजी के लिए आना बाकी है। ऐसे में उम्मीद है कि मैच के चौथे दिन ये दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया को जीत दिला देंगे। इस मैच की पहली पारी में पंत और अय्यर दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की थी।

पिछले मैच के हीरो रहे चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग-11 से बाहर रखने के फैसले ने कई लोगों को निराश किया। सीनियर पेसर उमेश यादव ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद गुरुवार को कहा कि यह टीम मैनेजमेंट का फैसला है जिसका सामना हर क्रिकेटर को करना पड़ता है। कुलदीप बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 188 रन की जीत में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे। इस बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने 20 में से 8 विकेट झटके और पहली पारी में 40 रनों का उपयोगी योगदान भी दिया था।

कुलदीप को सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 से बाहर रखने के फैसले ने सभी को हैरान किया। सोशल मीडिया पर तो वह ट्रेंड करने लगे। दिग्गज राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम ने पेसर जयदेव उनादकट के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल करने का फैसला किया। उमेश यादव ने कहा कि यह टीम मैनेजमेंट का फैसला था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या यह कोच राहुल द्रविड़ की सहमति से किया गया। उमेश ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘यह आपके सफर का हिस्सा है। यह मेरे साथ भी हुआ है। कभी-कभार आप अपने प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर होते हो और कभी यह मैनेजमेंट का फैसला होता है। आपको टीम की जरूरतों के हिसाब से चलना होता है।

बता दें, टीम इंडिया ने चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रन से शिकस्त दी थी। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। भारत को मैच जिताने में कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 8 विकेट झटके। कुलदीप ने पहली पारी में 5 और दूसरी इनिंग्स में 3 खिलाड़ियों को आउट किया। उन्हें शानदार गेंदबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। कुलदीप यादव की करीब 22 माह के बाद टम इंडिया में वापसी हुई थी। कुलदीप ने अपने प्रदर्शन से अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया था।

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities