बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

भारत की हार पर पाकिस्तान की ‘डर्टी गेम वाली’ इनसाइड स्टोरी रिलीज, एक्शन में आई केंद्र सरकार और इस संस्थान को नोटिस भेज मांगा जवाब

नई दिल्ली। एशिया कप टी-20 सुपर चार के मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान ने भारत को पांच विकिट से हरा दिया। जिसके बाद नपाक देश ने टीम इंडिया के प्लेयर्स पर कमेंट्री के साथ साजिश भी शुरू कर दी। सोशल मीडिया में टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आ गए हैं और लोग उन्हें ट्रोल करने के साथ उन पर कमेंट करने लगे। यहां तक कि अर्शदीप का नाम वीकिपीडिया पर खालिस्तान से भी जोड़ा गया। इस पर केंद्र सरकार एक्शन में आते हुए वीकिपीडिया के अफसरों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

5 विकेट से भारत को दी शिकस्त
एशिया कप में रविवार को दूसरी पर पाकिस्तान और भारत आमने-सामने थे। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत को ओपनर रोहित और राहुल ने धुआंधार शुरूआत की। भारत ने विराट कोहली के पचासे के बदौलत पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 182 रन का टारगेट रखा। पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम को रवि बिश्नोई ने आउट कर विरोधी खेमे में खलबली मचा दी। हालांकि, पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए।

अर्शदीप सिंह ने छोड़ा था कैच
पाकिस्तान को आखिरी तीन ओवर में 34 रन चाहिए थे। 18वें ओवर में रवि बिश्नोई गेंदबाजी के लिए आए और उनके इस ओवर में आसिफ अली का कैच अर्शदीप सिंह ने छोड़ दिया। तब आसिफ खाता भी नहीं खोल सके थे। इसके बाद आसिफ ने आठ गेंदों में 16 रन बना डाले। आखिरी दो ओवर में पाकिस्तान को 26 रन चाहिए थे। भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 19 रन दे डाले। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को सात रन चाहिए थे। पहले तीन गेंदों में पाकिस्तान ने पांच रन बनाए थे। चौथी गेंद में अर्शदीप ने आसिफ अली को आउट किया। आखिरी दो गेंदों में पाकिस्तान को दो रन चाहिए थे। 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दो रन लेकर जीत दर्ज की।

ट्रोल होने लगे अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह के कैच छोड़ने को लेकर सोशल मीडिया में यूजर्स उन्हें कमेंट करने लगे। अर्शदीप सिंह सोशल मीडिया में ट्रोल होने लगे। इसके साथ ही इस युवा क्रिकेटर का नाम वीकिपीडिया पर खालिस्तान के तौर दर्ज करवा दिया गया। जानकारी मिलने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वीकिपीडिया को नोटिस भेजते हुए कहा, अर्शदीप सिंह के परिवार के लिए यह खतरा बन सकता है। इससे देश का माहौल भी बिगड़ सकता है। वीकिपीडिया पर उनके प्रोफाइल के साथ छेड़छाड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मंत्रायल ने वीकिपीडिया से जल्द से जल्द फोटो हटाने के साथ नोटिस का जवाब देने को कहा है।?

पाकिस्तान के पंजाब के शरारती का खेल
आईपी एड्रेस पता करने पर यह मालूम चला कि यह हरकत पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से किसी ने की है। इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, ’इस तरह की गलत सूचना और किसी शख्सियत को जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश इजाजत भारत में संचालित किसी भी प्लेटफॉर्म को नहीं है। यह सरकार की सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट की अपेक्षाओं का उल्लंघन करता है। वहीं पूर्व क्रिकेटर एवं राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने ट्वीट कर अर्शदीप सिंह का बचाव किया। वहीं ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि नौजवान अर्शदीप की निंदा करना बंद करें। कोई कैच को जान बूझकर नहीं छोड़ता है। भारत के खिलाड़ियों पर गर्व है। पाकिस्तान ने अच्छा खेला है। टीम और अर्श को लेकर जो घटिया बातें हो रही हैं, वे शर्मनाक है। अर्श सोना है।

ये हरकत पाकिस्तानी नागरिक ने की थी
इससे पहले 2018 में अर्शदीप के प्रोफाइल में उन्हें खालिस्तानी टीम का सदस्य बताया गया था। तब भी ये हरकत पाकिस्तानी नागरिक ने की थी। अर्शदीप अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। पाकिस्तान की इस हरकत पर जहां केंद्र सरकार सख्त कदम उठाए हैं तो वही भारत के पूर्व क्रिकेटर्स युवा तेज गेंदबाज के पक्ष में आकर पाकिस्तान की पोल खोल रहे हैं। पूर्व कैप्टन कपिल देव ने कहा कि, कल के मुकाबले में भारत बहुत अच्छा खेला। मैच में कैच छूटते रहते हैं। अर्शदीप भारत का भविष्य है। पाकिस्तानियों को ऐसी करतूत नहीं करनी चाहिए।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities