बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

IND vs ZIM ICC T20 WC : 71 रन से जिम्बाब्वे को पटखनी देकर आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, 10 नवंबर को इंग्लैंड से खिलाफ मैदान में उतरने से पहले रोहित शर्मा की ‘प्लेइंग इलेवन हुए लीक’

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप में रविवार को बड़े उलटफेर हुए। सुबह जहां साउथ आफ्रीका को नीदरलैंड से 22 गज की पिच पर चित कर दिया तो वहीं शाम को टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे पर 71 रनों की जीत दर्ज कर सेमीफाइलन के लिए जगह पक्की कर ली। अब टीम इंडिया 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। जो टीम जीतेगी, वह 13 नवंबर को फाइनल का टिकट बुक करा लेगी।

अपने ग्रृप के आखिरी मैच में टीम इंडिया के कैप्टन कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। 20 ओवर में 5 विकेट खोकर भारत ने 186 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 25 बॉल में 61 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। जबकि, केएल राहुल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 बॉल में 51 रन बनाए।वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप शो आज के मैच में भी जारी रहा। रोहित ने 13 बॉल का सामना किया और 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी सिर्फ 26 रन बना पाए। ऋषभ पंत भी प्लेइंग इलेवन में मिले मौके को भूना नहीं पाए और 5 बॉल में 3 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि हार्दिक ने आज के मैच में बल्लेबाजी के साथ सधी हुई बॉलिंग की। हार्दिक ने 18 रनों की पारी खेलने के साथ दो विकेट भी चटकाए। जबकि आर अश्विन ने भी अपनी फिरकी में जिम्बाबे के बल्लेबाजों को फंसाया और तीन विकेट लिए।

जवाब में टीम इंडिया को पहली सफलता पहले बॉल पर ही मिल गई। भुवनेश्वर कुमार ने वेस्ले मधेवेयरे को पहली बॉल पर ही आउट कर दिया। विराट कोहली ने शॉर्ट कवर पर एक शानदार कैच लपका। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने रेजिस चकाबवा को 6 बॉल में 0 रन बनाने के बाद बोल्ड कर दिया। हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आर. अश्विन और मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाबें के खिलाड़ियों पर कहर बरपाते हुए बॉलिंग की। आज के मैच में भारत ने जहां अच्छी बल्लेबाजी की तो वहीं शानदार गेंदबाजी के फिल्डिंग की। विरोट कोहली ने भूवी की बॉल पर गजब का कैच पकड़ा।

सेमीफाइनल मैच को लेकर टीवी कमेंटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों को लीक कर दिया। उनका कहना है कि, इग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और कोच राहल द्रविड़ को चहल को अक्षर पटेल की जगह खिलाना चाहिए। जबकि ऋषभ पंत भी मेरी पहली पसंद हैं। उनका कहना है कि, अक्षर के नहीं खेलने से जहां भारत को लेफ्टहैंड बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत मौजूद होंगे। जबकि चहल लेग स्पिनर है और इग्लैंड के बल्लेबाजों को वह काफी परेशान कर सकते हैं। यही बात इरफान पठान ने भी कही। उनका कहना है कि, सेमीफाइलन में सिर्फ टीम में एक बदलाव रोहित शर्मा कर सकते हैं। अक्षर की जगह चहल को वह मौका दे सकते हैं।

पॉइंट टेबल पर नजर डाले तो टीम इंडिया टॉप पर हैं। वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। 5 मैचों के बाद उसके खाते में 8 अंक हैं। टीम ने 4 जीत हासिल की है। जबकि एक मुकाबला गंवाया है। नीदरलैंड की जीत के बाद पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंच गया है। पाकिस्तान 9 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी।

भारतः केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

जिम्बाब्वेः वेस्ले मधेवेयरे, क्रेग इरविन (कप्तान), रेजिस चकाबवा (विकेटकीपर), शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रेयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड एनगरवा, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुजरबानी।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities