बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

1020 दिन के बाद विराट कोहली ने इंटरनेशनल कॅरियर का जड़ा 71वां शतक, ताबड़तोड़ बैटिंग को देख सहम गया अफगानिस्तान की ड्रेसिंग रूम में बैठा पाकिस्तान का ये क्रिकेटर

नई दिल्ली। एशिया कप के सुपर फोर के मैच में गुरुवार को भारत और अफगानिस्तान सामने-सामने थे। अफगान कैप्टन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग के लिए राहुल के साथ विराट कोहली मैदान पर उतरे। दोनों बल्लेबाज ने सौ रन से ज्यादा की पार्टनरशिप की। केएल राहुल के आउट होने के बाद कोहली का बल्ला आग उगलने लगा। उन्होंने 1020 दिन के बाद अपने इंटरनेशनल कॅरियर का 71वां शतक जड़ कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने विराट कोहली के नाबाद 122 रन के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए।

61 गेंदों में बनाए 122 रन
भारत के अलावा अफगानिस्तान एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। सुपर फोर का आखिरी मुकाबला आज भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। विराट के साथ राहुल ने पारी का आगाज किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए सौ रन से ज्यादा की साझेदारी की। राहुल 62 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि सूर्यकुमार ने महज 6 रन बनाए। इसके बाद कोहली ने बल्लेबाजी का जिम्मा अपने कंधों पर लिया। कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए। कोहली ने अपनी इस पारी में 12 चौके और छह चौके लगाए।

1020 दिन के बाद कोहली की ‘विराट पारी’
विराट कोहली पिछले 1020 दिन से एक भी शतक नहीं जड़ा था। जिसको लेकर पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर अन्य लोग उन पर सवालिया निशान लगाने लगे थे। विराट ने एशिया कप में भाग लेने से पहले एक माह का अवकाश लिया था। इस दौरान उन्होंने बल्ले को हाथ तक नहीं लगाया। एशिया कप के मैचों में विराट ने अपनी मंशा जाहिर कर दी थी। एक मैच को छोड़ बाकि अन्य पर उन्होंने जमकर रन बटोरे। अफगानिस्तान के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने शतक बनाया, उससे उनके विरोधी भी खामोश हो जाएंगे। विराट भारत की तरफ से इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट मैच में 122 रन बनाए। विराट का टी-20 में पहले इंटरनेशनल शतक है। स्टार स्पोटर्स के साथ बातचीत के दौरान विराट ने कहा कि, ये पारी मेरी बेटी के नाम। साथ ही टीम इंडिया के स्टॉफ के अलावा उन्होंने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया थी अदा किया।

उमर गुल हैं अफगानिस्तान के कोच
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अफगानिस्तान टीम के कोच हैं। जिस तरह से टीम इंडिया ने आज के मैच में बैटिंग की, उसे देख वह बार-बार सिर से कैप उतार रहे थे। ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर बॉलर्स की तरफ इशारा कर सही लाइन-लेंथ के साथ बालिंग करने को कह रहे थे। ग्राउंड में मौजूद पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमी भी विराट की विराट पारी को देख गदगद नजर आए। पूर्व क्रिकेटर्स का कहना है कि वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली का फार्म में आने टीम इंडिया के लिए संजीवनी साबित होगी। पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा कि, भारत को अभी भी अपनी बालिंग पर काम करना है। वर्ल्ड कप से पहले अस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को कई मैच खेलने हैं। ऐसे में टीम प्रबंधक को शमी, सिराज के अलावा दीपक चायर को आजमाना चाहिए।

भारत ने प्लेइंग इलेवन में किए 3 बदलाव
भारत ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। युजवेंद्र चहल, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है। जबकि दीपक चाहर, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल को मौका मिला है। जबकि अफगानिस्तान की तरफ से हजरतुल्लाह जजई, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमराजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजहलक फारुखी आज का मैच खेल रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities