नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की रोमांचक जीत मिली। एक वक्त 74 रनों पर 7 विकेट गवांने के बाद भारतीय खेमे में मायूषी छा गई। ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेशी टीम जीत हासिल कर लेगी., लेकिन इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने मैदान पर कदम रखा और उन्होंने सारी कहानी ही बदल दी। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 71 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को जीत दिलवा दी। मुश्किल परिस्थितियों में रविचंद्रन अश्विन ने 42 रनों की पारी खेली, जिसमें एक लंबा छ्क्का शामिल है। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 29 रनों का योगदान दिय।
भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। उसने मैच के चौथे दिन (रविवार) को 145 रन के लक्ष्य को सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत ने तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 45 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 100 रन और बनाने थे। मैच के चौथे दिन जब खेल शुरू हुआ तो अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट क्रीज पर थे। उनादकट 16 गेंद पर 13 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उनके बाद ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट गए। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। मेहदी इतने में नहीं रुके। उन्होंने अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड कर पारी में पांचवीं सफलता हासिल की। अक्षर ने 69 गेंद पर 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
74 रन पर जब टीम इंडिया के सात विकेट गिर गए तो ऐसा लगा कि बांग्लादेश चमत्कार कर सकता है। भारतीय टीम दबाव में थी। यहां से श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने पारी को संभाला। दोनों ने अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करते हुए 71 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी। अश्विन 62 गेंद पर 42 और श्रेयस अय्यर 46 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। बसंग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्डकप टेस्ट रैंक में दूसरे स्थान पर आ गई है। अब टीम इंडिया को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की श्रंखला भारत में खेलनी है। अगर टीम इंडिया चारों मैच जीत जाती है तो वह वर्ल्डकप के फाइनल में आस्टेलिया के खिलाफ ओवल में मैच खेलेगी।
145 रनों की पीछा करने उतरी टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाड़ियों के सामने सरेंडर कर दिया। विराट कोहली, केएल राहुल, शुभन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत सस्ते में आउट हो गए। विराट कोहली का बल्ला इस श्रंखला में खमोश रहा तो कैप्टन केएल राहुल भी रन नहीं बना सके। हालांकि चेतेश्वर पुजारा ने जबरदस्त वापसी की और सीरीज में 222 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ दी सीरीज के खिताब से नवाजा गया। जबकि, रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए। दूसरे टेस्ट मैच में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।