नई दिल्ली। टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बीतेदिनों घातक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। विस्फोटक बल्लेबाज का अस्पताल में इलाज चल रहा है। क्रिकेटप्रेमी, ऋषभ पंत के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं तो वहीं 1983 वर्ल्डकप टीम के कैप्टन कपिल देव ने भी बड़ा बयान दिया है। पूर्व कैप्टन ने कहा है कि, यह युवा क्रिकेटरों के लिए सीख है। जब मैं एक उभरता हुआ क्रिकेटर था, तो मुझे एक मोटरसाइकिल दुर्घटना का सामना करना पड़ा। उस दिन के बाद से, मेरे भाई ने मुझे मोटरसाइकिल को छूने भी नहीं दिया। मैं बस भगवान का शुक्रगुजार हूं कि ऋषभ पंत सुरक्षित है। वहीं सचिन तेंदुलेकर, विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग ने भी पंत के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की है।
कपिल देव की नसीहत
बतादें, टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर भीषण एक्सीडेंट हो गया। ये हादसा तब हुआ जब पंत देर रात दिल्ली से अपने घर रुड़की लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक क्रिकेटर की कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते उन्हें काफी चोट लगी। पंत के एक्सीडेंट पर क्रिकेट जगत से भी कई रिएक्शन आए हैं। पूर्व कैप्टन कपिल देव ने कहा, हां, आपके पास अच्छी कार है, जिसकी गति बहुत तेज है, लेकिन आपको सावधान रहना होगा। आप आसानी से ड्राइवर का खर्च उठा सकते हैं, आपको इसे अकेले चलाने की जरूरत नहीं है। मैं समझता हूं कि किसी को ऐसी चीजों के लिए शौक या जुनून भी होता है।
लेकिन आपकी भी जिम्मेदारियां है
कपिल देव ने कहा कि,उसकी उम्र में ऐसा होना स्वाभाविक है, लेकिन आपकी भी जिम्मेदारियां हैं। केवल आप ही अपना ख्याल रख सकते हैं। आपको अपने लिए चीजें तय करनी होंगी। महान क्रिकेटर कपिल देव ने युवाओं को सलाह देते हुए कहा, “आप आसानी से ड्राइवर का खर्च उठा सकते हैं। ऐसे में जब भी लंबी दूरी पर कार लेकर निकलें तो अपने साथ ड्राइवर को रखें। कार को सावधानी से चलाएं।
जानें सचिन-विराट ने क्या कहा
विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने पंत की रिकवरी की दुआ की है। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने पंत के एक्सीडेंट के बाद कहा, ’’ऋषभ पंत आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मेरी दुआएं आपके साथ हैं। टीम इंडिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने पंत के एक्सीडेंट के बाद कहा, ’’जल्द ठीक हो जाओ ऋषभ पंत। आपके ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।
जानें सहवाग और बीसीसीआई ने क्या कहा
इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने भी पंत के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। सहवाग ने ट्वीटर पर लिखा, ’’ऋषभ पंत के तेजी से ठीक होने की प्रार्थना। बहुत जल्द स्वस्थ हो जाओ।’’ इसके अलावा और भी कई क्रिकेटर्स ने पंत के ठीक होने की कामना की। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आश्वासन दिया कि पंत को हर संभव चिकित्सा देखभाल और इस दर्दनाक दौर से बाहर आने के लिए हर संभव सहायता मिलेगी।