बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

Team India के युवा खिलाड़ियों ने स्टार क्रिकेटर पंत को भेजा खास मैसेज, कोच राहुल द्रविण ने इतिहास की दिलाई याद तो पंड्या ने कहा यू आर फाइटर पर जीवन तो जीवन होता है ऋषभ

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत कार हादसे में बुरी तरह से घायल हो गएए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी बीच बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और शुभमन गिल ने खास मैसेज दिया है। सभी ने ऋषभ पंत को फाइटर बताते हुए उनके जल्द ठीक होकर दमदार वापसी करने की उम्मीद जताई है।

अस्पताल में पंत का चल रहा इलाज
बता दें, भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को दिल्ली से कार के जरिए अपने पैतृक निवास रूड़की जा रहे थ्रे। इसी दौरान सुबह के वक्त गुरुकुल नारसन एरिया एरिया में पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था। पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे। पंत ने बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी। पंत का इस समय देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पंत को सिर, पीठ, पैर, घुटने और टखने में चोट आई है।

मुझे पता है कि आप वापसी करेंगे करेंगे
पंत के घायल होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज के नाम एक स्पेशल वीडियो मैसेज शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और शुभमन गिल ने खास मैसेज दिया। द्रविड़ ने कहा, ’ऋषभ, उम्मीद है कि आप जल्द ही ठीक होकर लौटेंगे। मुझे पिछले एक साल में आपकी भारतीय टेस्ट इतिहास की कुछ बेहतरीन पारियां देखने को मिली हैं। जब भी टीम मुश्किल हालात में फंसी है, तब आपका ऐसा कैरेक्टर रहा है कि आपने उसे उस कठिन परिस्थिति से निकाला है। मुझे पता है कि आप वापसी करेंगे, जैसे की पहले कई बार की है।

जानें हार्दिंक ने क्या कहा
श्रीलंका सीरीज के लिए टी20 टीम के कप्तान बनाए गए हार्दिक पंड्या ने कहा, ’हाय ऋषभ, आपके जल्द ही ठीक होने की कामना करता हूं। मैं जानता हूं कि आप एक फाइटर हैं और चीजें वैसी नहीं हैं, जैसा की आप चाहते हैं, लेकिन जीवन तो जीवन होता है। आप सारे दरवाजे (मुश्किल हालात) तोड़ देंगे और हमेशा की तरह शानदार वापसी करेंगे। इसी वीडियो में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और शुभमन गिल ने भी ऋषभ पंत के लिए मैसेज दिया। सभी ने पंत के जल्द ठीक होकर वापसी करने की दुआएं की हैं।

युजवेंद्र चहल ने कहा आगे भी मारेंगे चौके-छक्के
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि ऋषभ पंत आप जल्दी ठीक होकर वापसी करो. साथ में चौके-छक्के मारेंगे। अपने मैसेज में सूर्या, ईशान और गिल ने भी पंत को फाइटर कहा है। इसके पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, पूर्व कैप्टन विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, कपिल देव समेत अन्य क्रिकेटर्स और बड़ी-बड़ी हस्तियों ने पंत के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। वहीं पंत के प्रशंसक भी उनके ठीक होने के लिए पूजा-अर्चना के साथ मंदिरों में माथा टेका है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities