नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए सिरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। चटग्राम टेस्ट में दोनों पारियों में आठ विकेट लेने वाले कानपुर के चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मैन ऑफ दा मैच का खिताब देकर नवाजा गया। कुलदीप ने जहां पहली पारी में बांग्लादेश के पांच बल्लेबाजों को आउट किया तो वहीं दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए। इस जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। पहले स्थान पर आस्ट्रेलिया है और कंगारूओं का फाइनल में खेलना लगभग-लगभग पक्का हो गया है।
कुलदीप यादव ने चटकाए आठ विकेट
करीब 22 माह के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले चायनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया। कुलदीप की फिरगी के आगे बांग्लादेश शेर नाचते नजर आए। कुलदीप ने पहली पारी में भारत के लिए 5 विकेट झटके तो वहीं उन्होंने दूसरी पारी में तीन बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई । कुलदीप की कमाल की गेंदबाजी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई और उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। चटग्राम टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा और शुभन गिल ने शतक बनाया तो वहीं अक्षर पटेल ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया। दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। प्वाइंट्स टेबल पर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर काबिज है।
आस्टेलिया पहले स्थान पर काबिज
भारत ने बांग्लादेश को चटगांव टेस्ट में 188 रन से हरा दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया। इन दोनों मैच से पहले भारतीय टीम चौथे और दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी। वहीं, दोनों मैचों के नतीजे के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 76.92 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ शीर्ष पर काबिज है। वहीं, भारतीय टीम 55.77 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई। दोनों मैचों के नतीजों के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 54.55 पॉइंट पर्सेंट के साथ तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। इस पूरे सीजन ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार फॉर्म में दिखी है। फाइनल मुकाबला अगले साल जून में ओवल में खेला जाएगा।
टीम इंडियां को पांचों टेस्ट जीतने होंगे
इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की जीत और ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका को हराने से अब भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल में अंतिम-दो में जगह बनाने की राह आसान हो गई है। भारत को अब कुल मिलाकर पांच टेस्ट खेलने हैं। बांग्लादेश के खिलाफ एक और टेस्ट के अलावा टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर टीम इंडिया सभी पांच मैच जीतने में कामयाब रहती है तो आसानी से फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी।
..तो ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज पर निर्भर
वहीं, टीम इंडिया अगर इनमें एक भी टेस्ट गंवाती है तो उसे ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज पर निर्भर रहना होगा। दक्षिण अफ्रीका फिलहाल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम जिस फॉर्म में है, दक्षिण अफ्रीका के लिए आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है। अगर ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहता है और भारत सभी पांच टेस्ट जीतता है तो आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के एक या दो टेस्ट जीतने पर टीम इंडिया की राह थोड़ी सी कठिन हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलनी है।
ओवल में खेला जाना हैं फाइनल
ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, दूसरे स्थान के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टक्कर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून 2023 में इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछला फाइनल 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेला गया था। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हराया था और टीम चैंपियन बनी थी। अब टीम इंडिया की नजर इस आईसीसी ट्राफी पर है। जानकारों का मानना है कि, टीम इंडिया दूसरी बार इस ट्राफी पर कब्जे के लिए ओवल के मैदान में जरूर दिखेगी।