बड़ी ख़बरें
Chandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..Asian Games: पंजाब की बेटियों ने चीन में बढ़ाया तिरंगे का मान, शूटिंग गेम्स में बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्डPunjab: पंजाब में हथियार तस्करी पर सख्त CM भगवंत मान, बोले, ‘पाकिस्तान से ज्यादा तो..कानपुर के चौबेपुर में एक शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की सहेली से संबंध बनाने से किया इंकार तो प्रेमिका ने प्राइवेट पार्ट काट कर किया लहूलुहान !Raghav Chaddha Weds Parineeti Chopra: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की तस्वीरें तस्वीर आईं सामने, दोनों के बीच में दिखाई दी गजब की केमिस्ट्रीRaipur: 188 पदों के लिए व्यापमं से हुई परीक्षा, हाथी के पुल्लिंग के लेकर गोदना के फूल तक ऐसे पूछे गए अजीबो-गरीब सवालChattisgarh Tiger: छत्तीसगढ़ में अब बचे हैं सिर्फ 17 टाइगर, अचानकमार में 2 मादा और 1 नर टाइगर की जरूरत, कहां से लाएगी सरकार

India vs Sri Lanka Match धोनी, किंग कोहली और रोहित शर्मा को मात देकर ‘दिलवाले’ से ऐसे ‘जिगरवाले’ बने हार्दिंक पंड्या, 22 गज की पिच पर इस तरह से श्रीलंका को चित कर अपने हुनर का मनवाया लोहा

नई दिल्ली। तीन टी 20 मैचों की सीरीज का पहले मैच मुम्बई में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को दो रनों से हराकर श्रंखला में बढ़त बना ली। 2023 में टी-20 की कप्तानी मिलने के बाद मैदान में कैप्टन हार्दिक पंड्या ने अपने हुनर का जलवा दिखाया। बॉलिंग में बेहतरीन स्पेशल के साथ उन्होंने बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। इतना ही नहीं हार्दिक ने सूझबूझ भरी कप्तानी करते हुए अंतिम तक हार नहीं मानी और श्रीलंका की जीती बाजी को हार में तब्दील कर दी। स्टेडियम में हार्दिक पंड्या, कई रूपों में नजर आए। वह दिलवाले की तरफ खिलाड़ियों को बैटिंग-बॉलिंग में छूट दी और अंतिम ओवर खुद ने डालकर अक्षर को गेंद सौंप जिगरवाले बनकर उभरे। सोशल मीडिया में हार्दिक पंड्या को यूजर्स दिलभर कर कमेट लिख रहे हैं और उनके फैसलों की तारीफ करते हुए धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहतर कैप्टन बता रहे हैं।

2023 का शानदार तरीके से टीम इंडिया ने किया आगाज
भारतीय टीम ने साल 2023 में शानदार आगाज किया है। उसने इस साल के अपने पहले ही मैच में रोमांचक जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 रनों से जीता है।मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे। दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने 35 बॉल पर 68 रनों की पार्टनरशिप की थी, जिसने भारतीय टीम को आखिर में बेहतर स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 160 रन ही बना सकी और यह मैच 2 रनों से गंवा दिया। श्रीलंका को अंतिम 2 ओवर में 30 रन चाहिए थे, लेकिन 19वें ओवर में टीम इंडिया के बॉलर ने रन दे दिए।

तब अक्षर पटेल को सौंपी गेंद
श्रीलंका को आखिरी ओवर में जब 13 रन चाहिए थे, तब कप्तान हार्दिक पंड्या ने अक्षर पर भरोसा जताया। कप्तान ने आखिरी ओवर अक्षर दिया और टीम इंडिया ये मैच जीत गई। अक्षर को आखिरी ओवर क्यों दिया था, इसका खुलासा भी उन्होंने ही किया। हार्दिक पंड्या ने एक रणनीति के तहत ही स्पिनर अक्षर पटेल से आखिरी ओवर कराया था। इसका खुलासा उन्होंने मैच के बाद किया। कप्तान पंड्या ने कहा, ’मैं अपनी इस टीम को मुश्किल स्थिति में जानबूझकर डालना चाहता हूं, क्योंकि इससे हमें बड़े मैचों और मुश्किल हालात में काफी मदद मिलेगी।

मुश्किल हालात में शानदार प्रदर्शन किया
हार्दिक पंड्या ने आगे कहा कि, द्विपक्षीय सीरीज में हम बहुत अच्छे हैं। हम आगे भी खुद को इस तरह की चुनौती देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ’ईमानदारी से कहूं तो सभी युवा लड़कों ने मुश्किल हालात में शानदार प्रदर्शन किया है। हमारे बीच साधारण सी ही बातें हुईं। मैंने उसे (शिवम मावी) आईपीएल में गेंदबाजी करते देखा है, तो मैं उसकी ताकत जानता था। मैंने उससे कहा कि आराम से बॉलिंग करो। बड़े हिट लगने की चिंता मत करो। हार्दिक पंड्या ने कहा कि, मावी ने निडर होकर बॉलिंग की और चार विकेट लिए। हार्दिक पंड्या ने कहा कि, यूवा टीम पूरी ताकत और बिना टेंशन के मैदान में उतरी थी और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

मैं ठीक से सो नहीं पाया था
हार्दिक पंड्या ने कहा कि, मैं अपनी स्विंग गेंदबाजी पर भी काफी काम कर रहा हूं। मुझे इनस्विंग में भी काफी मदद मिल रही है. मैं नेट्स में काफी प्रैक्टिस कर रहा हूं। पंड्या ने कहा, ’अब, हां बिल्कुल (कप्तान कहलाने की आदत हो रही है)। यह सिर्फ ऐंठन (क्रैम्प) है। अब मेरे अंदर लोगों को डराने की प्रवत्ति सी है, मगर जब मैं मुस्कुरा रहा होता हूं, तो समझो सबकुछ ठीक है। मैं ठीक से सो नहीं पाया था। पानी भी सही मात्रा में नहीं पिया था। यही वजह थी कि ग्लूट्स थोड़े अकड़ गए थे।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities