नई दिल्ली। एशिया कप की तरह मंगलवार को फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती बाजी टीम इंडिया हार गई। जिसके चलते अब क्रिकेटप्रेमी खासे नाराज हैं और चयनकर्ताओं पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि, पहले टी-20 मैच में भारत के बल्लेबाज से अच्छी बल्लेबाजर, लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया। लोगों का कहना है कि, भूवनेश्वर कुमार इस वक्त फार्म में नहीं हैं। ऐसे में उनकी जगह, मोहम्मद शमी, सिराज, ठाकुर को जगह मिलनी चाहिए थी। अगर टीम इंडिया ऐसे ही गेंतबाजी आक्रमण के साथ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में उतरेगी तो क्वाटर फाइनल के आगे नहीं पहुंच सकेगी। वहीं मैदान पर फील्डिंग के दौरान विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने आउट की अपील नहीं की, जिससे गुस्साए रोहित शर्मा ने उनका गला पकड़ लिया था। हालांकि उन्होंने ये सिर्फ मजाक के तौर पर अपना एक्शन दिखाया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कंगारू टीम के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच चार गेंद रहते चार विकेट से जीता। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 208 रन बनाए थे, लेकिन गेंदबाज इतने बड़े लक्ष्य का भी बचाव नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया ने चार गेंद रहते 211 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम किया। भारत की तरफ से हार्दिक ने धुआंधार पारी खेली और 31 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल और सूर्यकुमार ने भी बढ़िया बैटिंग की। जिसके चलते टीम इंडिया 200 से ज्यादा का टारगेट खड़ा करने में कामयाब रही।
इस मैच में दिनेश कार्तिक किसी भी नजदीकी मामले पर अपील नहीं कर रहे थे। इसका नुकसान भारत को उठाना पड़ा। उमेश यादव के एक ही ओवर में स्मिथ और मैक्सवेल आउट हुए, लेकिन दोनों के खिलाफ कार्तिक ने अपील नहीं की। ऐसे में अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया और रोहित के रिव्यू लेने पर भारत को दोनों विकेट मिले। इस बात पर रोहित दिनेश कार्तिक पर गुस्सा हो गए और उनका गला पकड़ लिया। हालांकि, इस दौरान विकेट मिलने से दोनों खिलाड़ी बेहद खुश थे और कार्तिक ने इसे मजाक समझा।
मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्टीव स्मिथ का मजाक बनाया। स्मिथ 35 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अंपायर ने पहले उन्हें आउट नहीं दिया था। रोहित के रिव्यू लेने के बाद स्मिथ आउट हुए। ऐसे में रोहित ने उनके मजे ले लिए। वहीं बीच मैदान में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से विराट कोहली नाराज दिखे। ठीक तरह से बॉल डालने की नसीहत देने के साथ वह कईबार गेंदबाजों को घूरते नजर आए।
इस मैच से पहले विराट कोहली ने युवराज सिंह के साथ काफी बातचीत की। अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद विराट काफी बेहतर महसूस कर रहे होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन कोहली पूरी तरह फेल रहे। मंगलवार को खेले गए मैच में विराट कोहली दो रन बनाकर आउट हो गए थे। उनके फैन्स को उम्मीद है कि बांकि बचे मैचों में विराट का बल्ला बोलेगा और खूब रन उगलेगा।