प्रयागराज। जुमे की नमाज के बाद संगम नगरी में भड़की हिंसा की आंच कुछ हद तक शांत हो गई है तो उपद्रवी इसे फिर उकसाने का प्रयास कर रहे हैं। शनिवार को कुछ शरारती लोगों ने यहां शिवकुटी स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग पर अंडा रख दिया। जिससे मंदिर के पुजारी और भक्त आगबबूला हो गए। पुलिस ने किसी तरह से उन्हें शांत करा शिवलिंग से अंडा हटा दिया।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि अंडा रात में रखा गया है। मंदिर की छह फीट ऊंची जाली को फांदकर कोई अंडा रख गया। सुबह पूजा-पाठ के लिए उठा तो शिवलिंग पर अंडा रखा था। अंडा को हटा दिया गया। कुछ लोग प्रयागराज के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम माहौल बिगड़ने नहीं देंगे। पुजारी ने बताया, मंदिर में ताला बंद नहीं होता। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
बतादें, अटाला में मजीदिया इस्लामिया कॉलेज गेट के पास से पुलिस पर पथराव शुरू किया गया। पुलिस और पीएसी ने खदेड़ा तो भीड़ गलियों में घुस गई। फोर्स गली में गई तो छतों पर से महिलाओं और बच्चों भी पथराव शुरू कर दिया। इसमें आरएएफ का एक जवान जख्मी हो गया। उपद्रवियों ने नूरुल्लाह रोड, अटाला सहित कई जगह आगजनी भी की। मुस्तफा कॉम्प्लेक्स के पास जमकर पत्थरबाजी करने के साथ ही दंगाइयों ने पीएसी की वैन में आग लगा दी। फायर ब्रिगेड ने जल्द ही इस पर काबू पा लिया।
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि कल जो घटना हुई उसमें कुछ जनपदों में कुछ व्यक्तियों ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की, जिनकी पहचान की जा चुकी है। उनकी गिरफ़्तारी बहुत तेजी से की जा रही है। अब तक 230 व्यक्तियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है।
सरकारी आवास में हुई बैठक में सीएम योगी ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद पूरे मामले में अबतक पुलिस ने 230 लोगों की गिरफ्तारी की है। यही नहीं पूरे मामले को लेकर एसीएस (गृह), कार्यवाहक डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को मामले पर पैनी नजर रखने की निर्देश जारी किए गए हैं।