कानपुर। चकेरी थानाक्षेत्र के परदेवपुर निवासी एक कांस्टेबल ने सनसनीखेल वारदात को अंजाम दे डाला। दबंग कांस्टेबल शराब के नशे में धुत होकर सरकारी पिस्तौत से छह राउंड फायरिंग की। जिससे इलाके मे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए थाने ले गए। आलाधिकारियों ने जांच में दोषी पाए गए कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
चकेरी के परदेवपुरवा में कांस्टेबल राहुल वर्मा किराए के घर पर रहता है। बेकनगंज थाने से संबद्ध कांस्टेबल पीआरवी 4710 में तैनात है। कांस्टेबल शुक्रवार को नशे की हालत में सरकारी पिस्तौल लेकर घर के पास ही पाठक चाय की दुकान पर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो राहुल ने दो फायर पाठक चाय वाले और दो आस पड़ोस के घर पर किए। गोलियों की आवाज सुनकर राहुल की पत्नी घर से निकली और उसकी पिस्तौल छीनकर अंदर चली गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस सिपाही को पकड़कर थाने ले गई। पूर्व में वह चकेरी थाने में भी तैनात रह चुका है। इलाके के लोगों के अनुसार राहुल वर्मा अक्सर नशे की हालत में गाली गलौज कर पुलिस में होने का रौब दिखाता है। विरोध करने वालों को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देता है। इससे पहले भी वह इलाके में फायरिंग कर चुका है। स्थानीय लोगों ने दबंग कांस्टेबल के शिकायत पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से सिपाही के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग है। पाठक चायवाले ने बताया कि, कांस्टेबल ने जब फायरिंग की तो गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई। भगवान की कृपा से मेरी जान बची है। सिपाही पर मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेजना चाहिए। मामले पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी, ने बताया कि, सिपाही की पिस्तौल में चार गोलियां कम मिली हैं। इससे चार राउंड फायरिंग की पुष्टि हुई है। सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।