भारतीय क्रिकट टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत के हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। शनिवार को डीडीसीए की टीम ऋषभ पंत का हाल जानने के लिए हॉस्टिल पहुंची है। डीडीसीए की टीम ने बताया कि ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। यदि जरूरत पड़ी तो उन्हे शिफ्ट भी किया जा सकता है। ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है।
मैक्स हॉस्पिटल में पांच डॉक्टरों की टीम ऋषभ पंत का इलाज कर रही है। डीडीसीए की टीम ने डॉक्टरों से बात की है। डीडीसीए की टीम ने डॉक्टरों के उपचार से संतुष्ट दिखे हैं। टीम का कहना है कि ऋषभ पंत को शिफ्ट करने का फैसला बीसीसीआई करेगी। बीसीसीआई के डॉक्टर भी लगातार संपर्क में हैं।
डीडीसीए द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद भारतीय फैंस को बड़ी राहत मिली है। दरअसल हादसे के बाद से ही पूरे भारत से लोग फैंस के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि पंत का ब्रेन और स्पाइन का एमआरआई स्कैन कराया गया था। जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल आई है। इसकी रिपोर्ट के आने के बाद से भी फैंस को बड़ी राहत मिली है।
रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत की घुटने और टखने का एमआरआई स्कैन अभी तक नहीं हो पाया है। दरअसल इसका कारण सूजन और दर्द है। पंत का सूजन और दर्द अभी तक कम नहीं हुआ है। इस कारण उनका एमआरआई स्कैन नहीं हो सका है। वहीं सूत्रों के अनुसार सूजन के कारण अब आज इस स्कैन का होना मुश्किल लग रहा है।