बड़ी ख़बरें
जीरा में रंगदारी और गोलीबारी की घटना में एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तारथर्मल ड्रोन से कोरबा में रात में भी हो सकेगी हाथियों की ट्रैकिंग, समझिए कैसे काम करती है तकनीक?69 सीटों को लेकर रायपुर में शाह-नड्‌डा ने की 7 घंटे की मैराथन बैठक, जानिए किन नामों पर बनी सहमति?Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, 2 दिन बाद बढ़ेगी मानसून की सक्रियताबुलेट मोटरसाइकिल दहेज की मांग को लेकर पति पत्नी में विवाद, पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गली में घसीटाआप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैं

योगी के मंत्री की विधायक के साथ स्कूटी की सवारी के बीच जानलेवा ‘मच्छर से मुठभेड़’

कानपुर। शहर के पुलिस कमिश्नर रहे पूर्व आईपीए व यूपी सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग असीम अरुण गुरुवार को कानपुर पहुंचे। गोविंद नगर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ स्कूटी में सवार होकर वह सीधे समाज कल्याण विभाग के वृद्धाश्रम में पहुंच गए। यहां पर 87 से ज्यादा बुजुर्गो ने मंत्री के सामने सरकारी महकमे की पोल खोल कर रख दी। उन्होंने, मंत्री को बताया कि, खाना-पीना तो ठीक मिलता है लेकिन बहुत मच्छर हैं। जिसके कारण सोना मुश्किल हो रहा है। मच्छर के काटने से कई बुजुर्ग मलेरिया समेत कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। हमारे स्वास्थ्य की देख-रेख के लिए कोई डॉक्टर भी नहीं है। प्लीज, इन समस्याओं का समाधान करा दीजिए।

यूपी सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग असीम अरुण, स्थानीय विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ स्कूटी लेकर निरीक्षण को निकले। वह वृद्धाश्रम पहुंचे। मंत्री ने कमरों में कूलर, पंखों की व्यवस्था जांची। उन्होंने मच्छरों से निपटने के लिए फौरी तौर पर मच्छरदानी की व्यवस्था करने के साथ ही मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए। बुजुर्गो ने खुलकर मंत्री से बातचीत की और अपनी समस्याएं। बताईं। जिनके निराकरण का मंत्री ने आश्वासन दिया।

गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत वार्ड 9 रविदासपुरम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने चौपाल लगाई। मंत्री को जनता ने अपनी समस्याएं बताईं। विधायक सुरेंद्र मैथानह ने बताया कि, मंत्री के साथ हम स्कूटी में सवार होकर एक-एक गली का निरीक्षण किया। साफ-सफाई और विकास के कार्यों पानी और सीवर की समस्या को देखा। विधायक ने बताया कि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का निराकरण करवाया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities