कानपुर। शहर के पुलिस कमिश्नर रहे पूर्व आईपीए व यूपी सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग असीम अरुण गुरुवार को कानपुर पहुंचे। गोविंद नगर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ स्कूटी में सवार होकर वह सीधे समाज कल्याण विभाग के वृद्धाश्रम में पहुंच गए। यहां पर 87 से ज्यादा बुजुर्गो ने मंत्री के सामने सरकारी महकमे की पोल खोल कर रख दी। उन्होंने, मंत्री को बताया कि, खाना-पीना तो ठीक मिलता है लेकिन बहुत मच्छर हैं। जिसके कारण सोना मुश्किल हो रहा है। मच्छर के काटने से कई बुजुर्ग मलेरिया समेत कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। हमारे स्वास्थ्य की देख-रेख के लिए कोई डॉक्टर भी नहीं है। प्लीज, इन समस्याओं का समाधान करा दीजिए।
यूपी सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग असीम अरुण, स्थानीय विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ स्कूटी लेकर निरीक्षण को निकले। वह वृद्धाश्रम पहुंचे। मंत्री ने कमरों में कूलर, पंखों की व्यवस्था जांची। उन्होंने मच्छरों से निपटने के लिए फौरी तौर पर मच्छरदानी की व्यवस्था करने के साथ ही मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए। बुजुर्गो ने खुलकर मंत्री से बातचीत की और अपनी समस्याएं। बताईं। जिनके निराकरण का मंत्री ने आश्वासन दिया।
गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत वार्ड 9 रविदासपुरम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने चौपाल लगाई। मंत्री को जनता ने अपनी समस्याएं बताईं। विधायक सुरेंद्र मैथानह ने बताया कि, मंत्री के साथ हम स्कूटी में सवार होकर एक-एक गली का निरीक्षण किया। साफ-सफाई और विकास के कार्यों पानी और सीवर की समस्या को देखा। विधायक ने बताया कि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का निराकरण करवाया जाएगा।