बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

Deepika Padukone: दीपिका बोली ‘पठान’ ने सिनेमाघरों को फेस्टिवल में बदल दिया… फैंस के प्यार पर उनका शुक्रिया अदा किया

Bollywood Actress: बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ‘पठान’ (Pathan) की सफलता से खुश हैं। दीपिका ने मीडिया से बात करते हुए फिल्म की शूटिंग से जुड़े मजेदार किस्से शेयर किए। उन्होने कहा कि शाहरूख खान ने शूटिंग के दौरान बहुत पिज्जा (Pizza) खिलाया है। फिल्म की सफलता पर बोलते हुए कहा कि यह फैंस का प्यार है, जिन्होने सिनेमाघरों को फेस्टिवल (Festival) में बदल दिया।

दीपिका ने शूटिंग से जुड़ी यादें शेयर करते हुए कहा शूट पर शाहरुख ने मुझे बहुत पिज्जा खिलाया है। इसके अलावा दीपिका ने पठान की कमाई और फैंस का प्यार देख कहा कि हम रिकॉर्ड तोडने के लिए फिल्म नहीं बना रहे थे। हम लोगों का मनोरंजन करने और अच्छे लोगों के साथ वक्त बिताने के लिए फिल्म बना रहे थे। हर शख्स ने बहुत मेहनत की चाहे वो सेट का कोई भी शख्स क्यों ना हो। “

दीपिका ने फैंस के प्यार का शुक्रिया, जिस नीयत से हम यह फिल्म बनाई…. लोगों की जिंदगी में खुशी लाने के लिए फिल्म बनाई थी…जो इस फिल्म ने कर दिखाया। यह जो प्यार मिला… जी7 थिएटर में गयी…बहुत प्यार मिला….एक ऐसी फिल्म में काम करना जो लोगों की जिंदगी में खुशी लाए, बड़ी बात है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों को फेस्टिवल में बदल दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख ने दीपिका के लिए ’ओम शांति ओम’ का गाना भी गाया था। शाहरुख के साथ अपनी केमेस्ट्री पर भी दीपिका ने अपनी राय दी। एक्ट्रेस ने कहा कि शाहरुख के साथ मेरी केमिस्ट्री बहुत ही उम्दा है। ’ओम शांति ओम’, ’चेन्नई एक्सप्रेस’, ’हैप्पी न्यू ईयर’….मैं सिर्फ शाहरुख का सम्मान ही नहीं करती हूं, बल्कि बहुत हमारे बीच बहुत विश्वास भी है। अगर शाहरुख नहीं होते तो मैं आज मैं नहीं होती।

दीपिका ने खुद को एक आउटसाइडर कहकर फैंस का शुक्रिया किया। एक्ट्रेस ने कहा कि एक बाहरी शख्स के तौर पर जब मैं इंडस्ट्री में आई तो मैंने नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंचूंगी। यशराज के साथ तीन-चार फिल्में करूंगी। पठान में जिस तरह से महिला किरदार लिखा गया है, वो कमाल का है।

एक्ट्रेस ने हर जॉनर की फिल्में करने की इच्छा जाहिर की और कहा कि रोमांस, कॉमेडी चाहे जिस तरह की फिल्म हो, मुझे हर तरह की फिल्म करने में मजा आता है। मेरे लिए एक्शन, डांस की तरह है। एक्शन फिल्मों में मेरा बहुत कम इस्तेमाल हुआ है। मगर एक्शन करने में मुझे बहुत मजा आता है। दीपिका ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि वो बहुत बढ़िया ढंग से एक्शन करते हैं। डांस की तरह से. दीपिका ने मजाक में यह भी कहा कि जॉन की बॉडी देखकर मैं इमोशनल हो गयी थीं।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities