विधानसभा में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आउटकम बजट 2021-22 पेश किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा को जानकारी दी कि 2021-22 में दिल्ली में तीन करोड़ से अधिक महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा का लाभ मिला।
दिल्ली में डीटीसी की 6,900 बसें हैं। 2019 में आम आदमी पार्टी की सरकार ने महिलाओं के लिए बस में निशुल्क यात्रा की योजना शुरू की थी। वित्त मंत्रालय भी संभाल रहे सिसोदिया ने कहा, ”पिछले साल तीन करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा का लाभ लिया।” मनीष सिसोदिया ने कहा, ”परिवहन विभाग में पिछले साल अगस्त से दिसंबर के बीच फेसलेस सेवा से पांच लाख से ज्यादा लोगों को लाभ मिला। दिल्ली में खरीदे गए कुल वाहनों में से लगभग 10 प्रतिशत वाहन इलेक्ट्रिक वाहन थे।”