नई दिल्लीः दिल्ली में एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है। बुधवार सुबह स्कूल बैग लेकर कर जा रही 12वीं की छात्रा पर एसिड से हमला कर दिया गया। चेहरे पर एसिड पड़ते ही छात्रा दर्द से चीखने-चिल्लाने लगी। परिवार ने छात्रा को दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वहीं जब घटना की सूचना पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी खंगाना शुरू किया। बाइक सवार बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। छात्रा पर एसिड अटैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
दिल्ली के पीएस मोहन गार्डन के द्वारका इलाके में सुबह लगभग 07.30 छात्रा छोटी बहन के साथ जा रही थी। इसी दौरान सामने से बाइक सवार बदमाश आए। बाइक में पीछे बैठे युवक ने छात्रा पर एसिड जैसा तरल पदार्थ फेंक कर फरार हो गए। एसिड पड़ते ही छात्रा की हालत बिगड़ गई। छात्रा की छोटी बहन ने दो परिचतों पर शक जताया है। लेकिन बाइक सवार बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी सुबह लगभग 09 बजे मिली। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
स्वाति मालीवाल का आया ट्वीट
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने छात्रा पर एसिट अटैक मामले का संज्ञान लिया है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका गया। हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है। बेटी को इंसाफ दिलाएंगे। दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है।
केजरीवाल जताई नाराजगी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर कहा कि ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपराधियों की इतनी हिम्मत आखिर कैसे हो गई। अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।