दिल्ली के चांदनी चौक स्थित लाजपत राय मार्केट में भीषण आग लग गई। आग लगने के दौरान 60 से ज्यादा दुकानें और कई खोखे जल गए हैं। जिसमें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना पर दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूत्रों के अनुसार, भीषण आग के दौरान बाज़ारी इलाका में 105 खोखों में आग लगी। वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार, इलेक्ट्रिकल फाल्ट के कारण यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि आग लगने से किसी शख्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
आग लगने की घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें भीषण आग की लपटों में दुकानें जलती हुईं दिखाई दे रही है। वहीं दमकल विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोग आग पर काबू करने की कोशिश में लगे हुए।
Delhi: Visuals from Lajpat Rai Market in Chandni Chowk where a fire broke out early morning today pic.twitter.com/faNkAbjpWc
— ANI (@ANI) January 6, 2022