बड़ी ख़बरें
थर्मल ड्रोन से कोरबा में रात में भी हो सकेगी हाथियों की ट्रैकिंग, समझिए कैसे काम करती है तकनीक?69 सीटों को लेकर रायपुर में शाह-नड्‌डा ने की 7 घंटे की मैराथन बैठक, जानिए किन नामों पर बनी सहमति?Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, 2 दिन बाद बढ़ेगी मानसून की सक्रियताबुलेट मोटरसाइकिल दहेज की मांग को लेकर पति पत्नी में विवाद, पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गली में घसीटाआप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Delhi jahangirpuri Case: जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता समेत 21 गिरफ्तार, हथियार जब्तi

दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी (jahangirpuri) इलाके में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें झड़पों का मुख्य साजिशकर्ता और एक अन्य व्यक्ति शामिल है. इसी व्यक्ति ने कथित रूप से गोली चलायी थी जो एक उप-निरीक्षक को लगी थी. पुलिस ने बताया कि उसने जहांगीरपुरी के सीडी पार्क में एक झुग्गी बस्ती निवासी मोहम्मद असलम (21) के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की है, जिसका उसने शनिवार की शाम अपराध के दौरान कथित तौर पर इस्तेमाल किया था. पुलिस ने बताया कि शनिवार की शाम दो समुदायों के बीच हुई झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई थी जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था. पुलिस ने ये भी बताया कि इस दौरान कुछ वाहनों को आग भी लगा दी गई थी.


दिल्ली पुलिस ने शनिवार को IPC की धारा 307, 120 बी, 147 और अन्य प्रासंगिक धाराओं और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. कुल 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और दो किशोरों को पकड़ा गया है. आरोपी व्यक्तियों के कब्जे से तीन आग्नेयास्त्र और पांच तलवार जब्त की गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि मामला अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया है जो जिला पुलिस की मदद से मामले में आगे की जांच करेगी.

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities