रिपोर्ट- नितिन ठाकुर
दिल्ली- राजधानी में जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं पाबंदियां लगनी भी फिर से शुरू हो गई हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में अब मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. मास्क न लगाने वालों को 500 रुपये का जुर्माना देना होगा. DDMA (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की समीक्षा बैठक में इस पर मुहर लगी.
स्कूल खुले रहेंगे, नियमों का करना होगा पालन
डीडीएमए ने बैठक में निर्णय लिया है कि स्कूल बंद नहीं होंगे मगर, कुछ नई दिशा निर्देशों के साथ खुले रहेंगे. साथ ही साथ समाजिक दूरी और अस्पताल की तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा की गई. इसी तरह बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ पर काबू पाने के लिए भी कुछ कदम उठाए जाएंगे.