Delhi MCD Election: दिल्ली (dehli) में एमसीडी मेयर चुनाव (MCD Mayor election) का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने मेयर चुनाव (Mayor election) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है। शैली ओबेरॉय ने कोर्ट से समय सीमा में चुनाव कराए जाने के आदेश की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि एमसीडी मेयर का चुनाव समयबद्ध तरीके से हों। उनकी याचिका पर शुक्रवार यानी 26 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने की संभावना है।
एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव बार-बार स्थगित हो रहा है। पहले छह जनवरी को हंगामे और मारपीट की वजह से चुनाव स्थगित हुआ और 24 जनवरी को एक बार फिर हंगामे की वजह से ही पीठासीन अधिकारी ने मेयर चुनाव को अनिश्चितकालीन समय के लिए टाल दिया। बीजेपी के इस रुख से खफा आप उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने मेयर का चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
बता दें कि 15 साल बाद आप ने बीजेपी को एमसीडी इलेक्शन में सत्ता से बेदखल कर दिया है। एमसीडी चुनाव में आप को बहुमत मिला है। कुल 250 पार्षदों में 134 पार्षद जीतकर एमसीडी पहुंचे हैं। बीजेपी के 104 पार्षद जीत हासिल करने में सफल हुए। नौ सीटों पर कांग्रेस और तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतकर दिल्ली नगर निगम में पहुंचे हैं। यही वजह है कि दिल्ली बीजेपी और आप के बीच मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव को लेकर डेढ़ माह से ज्यादा समय से घमासान जारी है।