हरियाणा में इस वर्ष होने वाले छात्र संघ चुनाव एवं अगले वर्ष होने वाले संसदीय एवं विधानसभा चुनावों को लेकर जननायक जनता पार्टी के विद्यार्थी संगठन इंडियन नैशनल स्टूडैंट आर्गेनाइजेशन (इनसो) ने भी कमर कस ली है..
प्रदेश में इस साल करीब 456 महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्र संघ के चुनाव प्रस्तावित हैं और इन संस्थानों में करीब 6 लाख 62 हजार विद्यार्थी हैं। इसी बीच इनसो की ओर से 6 अगस्त को हिसार में अपने स्थापना दिवस पर एक समारोह के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी है।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रदेशभर से हजारों युवा हिसार में एकत्रित होंगे और इनसो के 20 साल के सफर पर चर्चा और आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे। पिछले दो दशकों में छात्र संगठन इनसो ने सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अहम कदम उठाए हैं।
प्रदेश में 18 से 25 साल के मतदाताओं को रिझाने और उन्हें मुख्य धारा की राजनीति में लाने के लिए इनसो की ओर से एक प्रभावी रोडमैप तैयार किया गया है और उसी कड़ी में इनसो हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली, चंडीगढ़ व राजस्थान जैसे राज्यों में भी लगातार सक्रिय है।
गौरतलब है कि प्रदेश में 2018 में छात्र संघ के चुनाव हुए थे और अब पांच साल बाद फिर से इसी वर्ष छात्र संघ के चुनाव होने हैं और इनसो द्वारा छात्र संघ चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए जहां संगठन को मजबूत करना है तो अपने राजनीतिक दल जजपा के लिए प्रभावी राह तैयार करने की भी रणनीति है।
प्रदेश में 18 से 25 वर्ष आयु के करीब 45 लाख मतदाता हैं, जबकि कालेज एवं विश्वविद्यालय में करीब 6 लाख 62 हजार विद्यार्थी हैं। उच्चत्तर शिक्षा विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 175 राजकीय डिग्री कालेजों में 2 लाख 27 हजार, सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में 1 लाख 43 हजार, निजी महाविद्यालयों में 34160 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।