बड़ी ख़बरें
जीरा में रंगदारी और गोलीबारी की घटना में एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तारथर्मल ड्रोन से कोरबा में रात में भी हो सकेगी हाथियों की ट्रैकिंग, समझिए कैसे काम करती है तकनीक?69 सीटों को लेकर रायपुर में शाह-नड्‌डा ने की 7 घंटे की मैराथन बैठक, जानिए किन नामों पर बनी सहमति?Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, 2 दिन बाद बढ़ेगी मानसून की सक्रियताबुलेट मोटरसाइकिल दहेज की मांग को लेकर पति पत्नी में विवाद, पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गली में घसीटाआप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैं

दिग्विजय चौटाला ने चुनाव से पहले युवाओं को साथ जोड़ने को लेकर किया रोडमैप तैयार

हरियाणा में इस वर्ष होने वाले छात्र संघ चुनाव एवं अगले वर्ष होने वाले संसदीय एवं विधानसभा चुनावों को लेकर जननायक जनता पार्टी के विद्यार्थी संगठन इंडियन नैशनल स्टूडैंट आर्गेनाइजेशन (इनसो) ने भी कमर कस ली है..

प्रदेश में इस साल करीब 456 महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्र संघ के चुनाव प्रस्तावित हैं और इन संस्थानों में करीब 6 लाख 62 हजार विद्यार्थी हैं। इसी बीच इनसो की ओर से 6 अगस्त को हिसार में अपने स्थापना दिवस पर एक समारोह के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी है।

स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रदेशभर से हजारों युवा हिसार में एकत्रित होंगे और इनसो के 20 साल के सफर पर चर्चा और आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे। पिछले दो दशकों में छात्र संगठन इनसो ने सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अहम कदम उठाए हैं।

प्रदेश में 18 से 25 साल के मतदाताओं को रिझाने और उन्हें मुख्य धारा की राजनीति में लाने के लिए इनसो की ओर से एक प्रभावी रोडमैप तैयार किया गया है और उसी कड़ी में इनसो हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली, चंडीगढ़ व राजस्थान जैसे राज्यों में भी लगातार सक्रिय है।

गौरतलब है कि प्रदेश में 2018 में छात्र संघ के चुनाव हुए थे और अब पांच साल बाद फिर से इसी वर्ष छात्र संघ के चुनाव होने हैं और इनसो द्वारा छात्र संघ चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए जहां संगठन को मजबूत करना है तो अपने राजनीतिक दल जजपा के लिए प्रभावी राह तैयार करने की भी रणनीति है।

प्रदेश में 18 से 25 वर्ष आयु के करीब 45 लाख मतदाता हैं, जबकि कालेज एवं विश्वविद्यालय में करीब 6 लाख 62 हजार विद्यार्थी हैं। उच्चत्तर शिक्षा विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 175 राजकीय डिग्री कालेजों में 2 लाख 27 हजार, सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में 1 लाख 43 हजार, निजी महाविद्यालयों में 34160 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities