बलिया। कोतवाली क्षेत्र के बहेरी गांव में शनिवार करीब पांच बजे एक युवक ने सनसनीखेल वारदात को अंजाम दे डाला। आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर कंटाप के बदले युवती का गाला काटकर हत्या कर दी। फरार होने के बजाए दोनों खुद थाने पहुंचे और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी दिलशाद ने चौंकाने वाले खुलासे किए है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बहेरी निवासी नूर आलम का पड़ोस की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों ने बीते जुलाई माह में कोर्ट मैरिज भी की थी। नूर आलम की ममेरी बहन अरमाना उसी के साथ रहती थी। अरमाना का अपने पति से तलाक हो चुका है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अरमाना ने चार-पांच दिन पहले उसे थप्पड़ मार दिया था और मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। इससे आरोपी दिलशाद खुन्नस खाए हुए था।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि, अपने एक साथी के साथ मिलकर अरमाना की हत्या करने का प्लान बनाया। दोनों शनिवार को नूर आलम के घर पहुंच गए। अरमाना की गला काटकर हत्या कर दी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे नूर आलम के माता-पिता को भी तलवार से वार कर जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। डॉक्टर्स ने घायल माता-पिता को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि आरोपी दिलशाद उर्फ सोनू अपने चचेरे भाई के साथ रात में ही कोतवाली में सरेंडर कर दिया है। पूछताछ में बताया कि चार-पांच दिन पहले अरमाना ने उसे पीट दिया था और मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें आज जेल भेज दिया गया है।