अलीगढ़। जनपद के अकराबाद थानाक्षेत्र के कौडियागंज इलाके में एक माह पहले घर पर सो रहे प्यक्ति की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की, पर हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी। ऐसे में पुलिस ने मृतक की पत्नी को थाने बुलाया। इस दौरान पूछताछ के दौरान महिला ने मर्डर का राज उगल दिया। आरोपी पत्नी ने बताया कि, पति शराब पीकर आता और रात को शारीरिक संबंध बनाने के साथ आएदिन मारपीट करता। इसी के चलते मैंने घर पर रखे हसिये से वार का उसको मार डाला।
क्षेत्राधिकारी बरला अभय कुमार पांडे ने घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि कस्बा कौडियागंज निवासी बाबुद्दीन पुत्र नजीर की बीते 14 अगस्त को उसी के घर के अंदर हत्या हो गई थी। घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई फखरुद्दीन ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस इस हत्या का खुलासा करने में जुटी हुई थी। इस बीच पुलिस ने मृतक के कई नजदीकी रिश्तेदारों समेत जिस किसी पर शक हुआ उनसे पूछताछ कर गहनता से जांच की। जिसमें मृतक की पत्नी भी शक के घेरे में आ गई।
सीओ ने बताया कि, पुलिस ने जब मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया। मृतक बाबुद्दीन की पत्नी समा ने हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस को बताया है कि उसका पति नशे का आदी था। नशे की हालत में वह उसे काफी प्रताड़ित करता था। शराब के नशे में शारीरिक संबंध बनाने वक्त हैवान बन जाता था। वह शरीर को नोचता, विरोध करती तो बेरहमी से पीट करता था। आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि, पति के क्रूरता की दास्तां ससुरालवालों को बताई, लेकिन उन्होंने भी कोई मदद नहीं की।
आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि, घटना वाली रात में भी पति ने उसके साथ तीन बार मारपीट की थी। इसी से उत्तेजित होकर नशे में धुत हुए पति के पहले उसने एक रस्सी से पैर बांध दिए और फिर घर में रखे हसिया से पति के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बाबुद्दीन की हत्या का खुलासा होने के बाद हत्यारोपी महिला की निशादेही पर आला कत्ल हसिया बरामद कर आरोपी महिला समा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर रामवकील सिह, उपनिरीक्षक रूणित तोमर, कास्टेबल विमलेश कुमार, महीपाल सिंह, मोनू कश्यप मौजूद रहे।