नई दिल्ली: न्यू ईयर के मौके पर दिल्ली से एक हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है। शनिवार रात नशे में धुत कार सवार रहीशजादे नए साल का जश्न मना रहे थे। नशे में धुत युवकों की कार में एक युवती फंस गई, कार सवार युवती को 10 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस घटना में युवती के शरीर की खाल उधड़ गई, हड्डियां चकनाचूर हो गईं, और उसके तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा। पुलिस ने पांच युवकों को अरेस्ट किया है।
यह दर्दनाक घटना उस वक्त हुई जब न्यू ईयर के जश्न को शांतिपूर्वक मनवाने के लिए दिल्ली पुलिस सड़कों पर मौजूद थी। इस घटना में युवती की मौत हो गई है, रविवार को उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। रहीशजादों ने पुलिस को बताया कि सभी लोग शराब के नशे में थे, और कार में तेज आवाज के साथ म्यूजिक बज रहा था। जिसकी वजह से कार में युवती के फंसे होने का पता नहीं चल पाया।
जानकारी के मुताबिक युवती स्कूटी से अमन विहार स्थित अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान युवती कार कि चपेट में आने से उसी में फंस गई। फिलहाल पुलिस इसे एक सड़क हादसा मान रही है। पुलिस ने सुल्तानपुरी थाने में पांचो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।