बड़ी ख़बरें
Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, 2 दिन बाद बढ़ेगी मानसून की सक्रियताबुलेट मोटरसाइकिल दहेज की मांग को लेकर पति पत्नी में विवाद, पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गली में घसीटाआप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गए

पंजाब: भारी बारिश के कारण खराब हुए मिड-डे मील के अनाज को सही तरीके से करना होगा डिस्पोज ऑफ, वीडियोग्राफी भी करानी होगी, जिला दफ्तर में जमा होगा पूरा रिकॉर्ड

पंजाब के कई जिलों में हुई भारी बारिश के कारण पीएम पोषण योजना के तहत स्कूलों में मिड-डे मील तैयार करने के लिए रखा गया अनाज व साजो-सामान भी खराब हुआ है। अगर किसी स्कूल में रखा गया अनाज खराब हो गया है और उसे उपयोग में नहीं लाया जा सकता तो उसे सही ढंग से डिस्पोज ऑफ करना होगा..

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में भारी वर्षा के कारण पानी घरों के साथ-साथ स्कूलों की इमारतों में भी जा घुसा है। इसके परिणामस्वरूप पीएम पोषण योजना के तहत स्कूलों में मिड-डे मील तैयार करने के लिए रखा गया अनाज व साजो-सामान भी खराब हुआ है। अगर किसी स्कूल में रखा गया अनाज खराब हो गया है और उसे उपयोग में नहीं लाया जा सकता तो उसे सही ढंग से डिस्पोज ऑफ करना होगा।

अनाज की होगी वीडियोग्राफी

स्कूल का प्रमुख इस बात के चेक करेगा कि अनाज उपयोग में लाने योग्य है या नहीं। अगर अनाज उपयोग में आने वाला नहीं पाया जाता तो इस संबंध में पहले एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) को सूचित करना होगा। उसके बाद खराब अनाज की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

यही नहीं जितना भी अनाज खराब हुआ है, उस संबंध में पूरा विवरण एसएमसी सदस्यों की मौजूदगी में ही तैयार होगा। इसे लेकर प्रस्ताव डालने के बाद ही उक्त अनाज को नष्ट किया जा सकेगा।

जिला दफ्तर में जमा होगा पूरा रिकॉर्

संबंधित ब्लाक प्राइमरी अफसर की ओर से सभी स्कूलों से प्राप्त दस्तावेजों का रिकार्ड रखा जाएगा। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि किस स्कूल का कितना नुकसान हुआ है। इसका पूरा विवरण जिला दफ्तर में जमा कराना होगा। जिला स्तर पर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी इस रिकार्ड को पूरे विवरण व दस्तावेजों के साथ मुख्य दफ्तर को जमा कराएंगे। इसमें किसी भी लापरवाही के लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे।

साफ-सफाई का निर्देश

डायरेक्टर जनरल स्कूल एजुकेशन की ओर से स्कूल प्रमुखों को यह भी निर्देश दिया गया है कि समय-समय पर सेहत विभाग की तरफ से जारी हिदायतों का पालन यकीनी बनाएं। ज्यादातर जगह पर स्कूलों में पानी जमा होने के कारण मच्छर पनपने का खतरा बढ़ गया है। इसलिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

स्कूल की पानी की टंकियों, मिड-डे मील वाले किटन में पूरी सफाई रखी जाए। यह यकीनी बनाना होगा कि बच्चों को साफ-सुथरा और पौष्टिक मिड-डे मील उपलब्ध हो सके।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities