सौरभ तिवारी, महोबा
महोबा जिले में सरकारी राशन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने तहसील पहुँचकर जमकर हंगामा काटा और अपरजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। फ़िलहाल एडीएम ने ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर कोटेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की बात कही।
आपको बता दें कि मामला कुलपहाड़ तहसील के अकौना गांव का है। जहां पर सरकारी राशन विक्रेता राजेन्द्र के द्वारा सरकारी राशन न देने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। साथ ही अगूंठा लगवा कर पिछला राशन देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार अपने मनमाफिक राशन बांटता है। कोटेदार की हरकतों से तंग आकर ग्रामीणों द्वारा तहसील दिवस पर अपरजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा गया।