बड़ी ख़बरें
जीरा में रंगदारी और गोलीबारी की घटना में एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तारथर्मल ड्रोन से कोरबा में रात में भी हो सकेगी हाथियों की ट्रैकिंग, समझिए कैसे काम करती है तकनीक?69 सीटों को लेकर रायपुर में शाह-नड्‌डा ने की 7 घंटे की मैराथन बैठक, जानिए किन नामों पर बनी सहमति?Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, 2 दिन बाद बढ़ेगी मानसून की सक्रियताबुलेट मोटरसाइकिल दहेज की मांग को लेकर पति पत्नी में विवाद, पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गली में घसीटाआप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैं

बाढ़ का असर: बारिश की वजह से चंडीगढ़-दिल्ली रेल ट्रैक कई जगह क्षतिग्रस्त हुआ! कालका-शिमला रेल ट्रैक भी बाधित, पंजाब से भी नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

जानकारी के अनुसार बारिश की वजह से चंडीगढ़-दिल्ली रेल ट्रैक कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण ट्रेनों का संचालन दूसरे दिन मंगलवार को भी बंद रहा। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री विकास कुमार ने बताया कि लखनऊ की ट्रेन रद्द होने की वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ा है..

भारी बारिश के कारण जगह-जगह रेल ट्रैक पर पानी और मलबा जमा होने के कारण मंगलवार को भी चंडीगढ़ से चलने वाली सभी ट्रेनों को रात 12 बजे तक निरस्त कर दिया गया है। इस कारण कई दिनों से परेशान यात्रियों को मंगलवार को भी राहत नहीं मिली। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ से चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस, शताब्दी, जन शताब्दी, सद्भावना, ऊंचाहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दूसरी तरफ भूस्खलन और ट्रैक पर पेड़ गिरे होने के कारण कालका-शिमला रेलमार्ग पर चलने वाली टॉय ट्रेनों का संचालन रविवार तक रोक दिया है।

जानकारी के अनुसार बारिश की वजह से चंडीगढ़-दिल्ली रेल ट्रैक कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण ट्रेनों का संचालन दूसरे दिन मंगलवार को भी बंद रहा। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री विकास कुमार ने बताया कि लखनऊ की ट्रेन रद्द होने की वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ा है।

कालका-शिमला मार्ग पर पड़ा मलबा

कालका-शिमला रेल ट्रैक पर बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन हुआ है। जतोग और समरहिल के बीच भूस्खलन, शोघी और तारा देवी, धर्मपुर के बीच पेड़ गिरने, कोटि और सोलन के बीच दो जगह भूस्खलन धर्मपुर और कुमार हट्टी के बीच भूस्खलन और जलजमाव, बड़ोग-सोलन और धर्मपुर स्टेशनों के बीच जलभराव और भूस्खलन। धर्मपुर-सलोगड़ा और कोटी के बीच रेल ट्रैक पर भूस्खलन और पेड़ गिरने से आवाजाही बंद की गई है।

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से यह ट्रेनें रहीं बाधित

  • चंडीगढ़ -लखनऊ एक्सप्रेस (15012)
  • चंडीगढ़ -नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12046)
  • वंदे भारत एक्सप्रेस (24448)
  • गरीब रथ (चंडीगढ़ -अजमेर) (12984)
  • ऊना-नई दिल्ली जनशताब्दी (12058)
  • चंडीगढ़-एमडीयू (12688)
  • सहारनपुर-नंगलडैम (04523)
  • चंडीगढ़ -लखनऊ एक्सप्रेस (12322)
  • नंगल डैम-अंबाला पैसेंजर ट्रेन (04580)
  • नंगल डैम-अंबाला पैसेंजर ट्रेन (04524)
  • अंबाला -नंगल डैम (04577)

भारी बारिश के चलते मंगलवार को भी ट्रैक ठीक नहीं हुए हैं। बुधवार को सुबह दस बजे रिव्यू के बाद मौसम साफ रहा तो यातायात सेवाएं बहाल की जाएंगी। – जेपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक, चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन

 

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities