दुमका। झारखंड के दुमका जनपद में एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां शाहरुख नाम के युवक ने अंकिता कुमारी युवती को प्रेट्रोल छिड़कर जिंदा जला दिया। युवती को परिवारवाले पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवारवालों का आरोप है कि शाहरुख, आएदिन बेटी को परेशान करता था। उसने शादी करने को कहा, जिस पर अंकिता ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। जिससे गुस्साए दरिंदे ने बेटी को बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया।
मंगलवार को पेट्रोल छिड़कर लगाई थी आग
बीते मंगलवार को अंकिता जब सो रही थी उसी समय करीब 4 बजे सिरफिरा आशिक उसके घर के खिड़की के पास पहुंचा और पेट्रोल छिड़ककर सोई हुई अंकिता पर माचिस मार कर आग लगा दी। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई थी। परिवारवालों ने अंकिता को दुमका के फूलो झानो मेडिकल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए रांची के रिम्स में रेफर कर दिया गया। 4 दिन तक अंकिता ने जिंदगी से जीतने की काफी कोशिश की पर आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गई और रविवार को उसकी मौत हो गई।
आरोपी ने दी थी जान से मारने की धमकी
अंकिता के घरवालों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से पड़ोस में रहने वाला शाहरुख नाम का एक युवक अंकिता को लगातार परेशान कर रहा था। उसने कहीं से अंकिता का मोबाइल नंबर ले लिया और लगातार फोन कर दोस्ती करने की बात कहने लगा। अंकिता ने जब उसे झिड़की लगाई तो शाहरुख ने कहा कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा। इसके बाद मंगलवार को शाहरुख पेट्रोल लेकर पहुंचा वारदात को अंजाम दिया।
आईएएस बनना चाहती थी अंकिता
मृतका के परिवारवालों का कहना है कि अंकिता कक्षा बारवीं की छात्रा था। वह पढ़ लिखकर आईएएस अफसर बनना चाहती थी। पर शाहरुख की नजर अंकिता पर पड़ी तो वह उसके पीछे पड़ गया। स्कूल जाती तो उसे रोककर शादी करने को कहता। परिवारवालों का आरोप है कि हमने कईबार स्थानीय पुलिस में जाकर शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिसके कारण शाहरुख के हौसले बुलंद हो गए और उसने अंकिता को मार डाला।
विरोध को देखते हुए धारा 144 लगाई गई
इस घटना से पूरे दुमका जिला और परिवार वालों में काफी आक्रोश और मातम छाया हुआ है। इसको लेकर दुमका के विभिन्न हिंदू संगठनों ने विरोध मार्च और बंदी का ऐलान किया है। साथ ही आरोपी शाहरुख को फांसी की सजा देने और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर कड़ी से कड़ी सजा देकर समाज में एक उदाहरण पेश करने की बात कही। दुमका में धारा 144 लागू कर दी गई है।
मौत से पहले अंकिता ने दर्ज करवाए बयान
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद अंकिता को रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रदीप सिंह ने उसका बयान दर्ज किया, जिसे अब पीड़िता का मृत्यु पूर्व अंतिम बयान मान लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, शाहरुख पिछले कुछ समय से अंकिता को परेशान कर रहा था और जब वह प्रेम संबंध रखने को राजी नहीं हुई तो आरोपी ने धमकी दी थी, ‘अगर मेरा कहा नहीं मानेगी तो तुम्हें मार डालूंगा।’ पुलिस ने आरोपी युवक शाहरुख को गिरफ्तार कर मंगलवार को ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।