दुमका । झारखंड के दुमका के अंकिता सिंह हत्याकांड की जांच एसआईटी ने महज 17 दिनों के अंदर पूरी कर कोर्ट में शाहरुख और नईम के गुनाहों की 112 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी है। एसआईटी और पुलिस का दावा है कि, दोनों को सजा दिलवाने के लिए हमारे पास पर्याप्त साक्ष्य हैं। वहीं मृतका के पिता का कहना है कि, जिस तरह से जांच की गई, वह प्रसंशीय कदम है। अब हम चाहते हैं कि आरोपियों का ट्रायल फास्ट कोर्ट में चले और जल्द से जल्द उन्हें फांसी के फंदे पर लटका दिया जाए। जिससे कोई दूसरा शाहरुख किसी दूसरे की बेटी की हत्या करने से पहले सौ बार सोंचने पर मजबूर हो जाए।
क्या है पूरा मामला
झारखंड के दुमका में शाहरुख नाम के युवक ने अपने दोस्त नईम के साथ मिलकर 23 अगस्त को खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था। शाहरुख ने कक्षा बारवीं का छात्रा अंकिता के घर पर जाकर खिड़की को तोड़कर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। आरोपी, घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। परिवारवाले झुलसी अंकिता को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान अंकिता की मौत हो गई। मरने से पहले अंकिता ने अपना बयान दर्ज करवाया था। जिसमें उसने बताया था कि, शाहरुख अक्सर उसे परेशान करता था। शादी का दबाव बनाया, पर मैंने इंकार कर दिया। जिसके कारण उसने मुझे पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।
112 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल
दुमका पुलिस ने आरोपी शाहरुख और नईम को गिरफ्तार कर लिया। झारखंड सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। एसआईटी ने जांच के बाद 112 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। एसआईटी और पुलिस का दावा है कि, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए उनके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं। वहीं झारखंड की सरकार ने आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए केस को फास्ट ट्रक कोर्ट में चलाए जाने की बात कही है।
पेट्रोल खरीदते सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगा
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा को जलाने के लिए आरोपियों ने 22 अगस्त को ही शहर के एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा था। एसआईटी ने न केवल उक्त पेट्रोल पंप पता लगा लिया है बल्कि साक्ष्य के तौर पर आरोपी का पेट्रोल खरीदने का सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त कर लिया है। इस फुटेज में एक आरोपी बोतल में पेट्रोल खरीदते देखा जा रहा है। पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में जमा करने वाली है।