बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

कोरोना काल में 53 दिवंगत पत्रकारों के परिवार के साथ सीएम योगी… परिजनों को सौंपी सहायता राशि चेक

यूपी में कोरोना काल में समाजिक दायित्व को निभाते हुए कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 53 पत्रकारों को जान गवानी पड़ी थी। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को सहायता राशि की चेक प्रदान की है। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर पीड़ित परिवारों को सहायता राशी दी गई है। बीजेपी इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से दिवंगत 53 पत्रकारों के परिजनों को कुल 5.30 करोड़ रुपये की सहायता राशि चेक वितरित किए हैं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन हम सबके के लिए भावुक क्षण है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया पिछले 3 सालों से इस सदी की सबसे बड़ी महामारी की चपेट में रही है।

इस दौरान केन्द्र और यूपी सरकार के कोरोना प्रबंधन की पूरी दुनिया ने तारीफ भी की है। सीएम ने कहा कि जहां पूरी दुनिया कोरोना की वजह से त्रस्त हो गई थी। वहीं भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में टीम वर्क के चलते कोरोना पर कंट्रोल पाया गया।

कोरोना काल में मीडिया कर्मियों के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल खंड के दौरान मीडिया ने भी अनुशासन के साथ लोगों को जोड़ने का काम किया। इस दौरान मीडिया जगत के लोगों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

सीएम ने कहा कि कोरोना काल में 103 मान्यता प्राप्त पत्रकार इस बीमारी की चपेट में आ गए। उनकी जान चली गई। जिसके बाद उनके परिवारों के सामने भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई थी। प्रदेश सरकार ने इन सभी दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये सहायता राशि प्रदान की है।

सीएम योगी ने कहा कि इससे पहले पिछले साल जुलाई में 50 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई थी। जिसके बाद अब बाकि 53 पत्रकारों को भी सहायता राशि दी गई है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities