बड़ी ख़बरें
थर्मल ड्रोन से कोरबा में रात में भी हो सकेगी हाथियों की ट्रैकिंग, समझिए कैसे काम करती है तकनीक?69 सीटों को लेकर रायपुर में शाह-नड्‌डा ने की 7 घंटे की मैराथन बैठक, जानिए किन नामों पर बनी सहमति?Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, 2 दिन बाद बढ़ेगी मानसून की सक्रियताबुलेट मोटरसाइकिल दहेज की मांग को लेकर पति पत्नी में विवाद, पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गली में घसीटाआप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर बोले- सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद का जल्द होगा समाधान, CM ने किया है हस्तक्षेप’-

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि इस विवाद का जल्द ही समाधान होगा। मंत्री ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी मामले में संज्ञान लिया है। जल्द ही राजपूत और गुर्जर समुदाय के लोग एक मंच पर आ जाएंगे..

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दावा किया है कि सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद का जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा। दोनों समुदाय के लोगों में कुछ गलतफहमियां पैदा हो गई हैं, जिन्हें दूर कर लिया जाएगा।

बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कंवरपाल ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर जो विवाद हुआ है, वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में आ चुका है। पहले दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन कुछ लोग इसे लेकर सहमत नहीं हैं।

इसमें थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन…’

उन्होंने आगे कहा कि गुर्जर समाज तथा राजपूत समाज के बुद्धिजीवियों को साथ लेकर आपसी सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन बहुत जल्द राजपूत व गुर्जर समाज के लोग एक राय के साथ एक मंच पर आ जाएंगे।

शिक्षिकों के तबादलों का विवाद

अध्यापकों के तबादलों को लेकर छिड़े विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि तबादला प्रक्रिया में कुछ दिक्कतें आ रही थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा ऐसी नीति तैयार की गई है जिससे अब अध्यापक हर साल तबादला अभियान का हिस्सा बन सकेंगे। शिक्षकों के जिन वर्गों के तबादले अटके हुए थे, उन्हें भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities