ईद के मुबारक मौके पर प्रदेश में हर जगह ईद की नमाज पढ़ी गई। इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय सूचना नहीं आई। वहीं, शामली में ईद के पर्व को लेकर कई जगहों पर अमन और चैन के साथ देश में सुख शान्ति के लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की। ईद के मौके पर जहां जिले में मस्जिद और ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ बड़ी संख्या में नमाज अदा की। तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पीएससी समेत उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। वहीं नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाइ दी। इस दौरान देश में अमन-चैन बनाए रखने के लिए एक दूसरे से अपील भी की गई।
वहीं नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी गई। ईद की नमाज अदा करने के लिए बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में खासा उत्साह दिखाई दिया। इनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए उच्च अधिकारियों ने पुख्ता इंतजाम किए थे। वहीं दूसरी ओर नमाज अदा करने के दौरान जहां ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया था। वहीं कानून व्यवस्था के लिए मौके पर स्थानीय पुलिस फोर्स पीएससी और अन्य उच्च अधिकारी खुद मौजूद रहे।
Related posts
- Comments
- Facebook comments