एशियन गेम्स में देश के आठ खिलाड़ियों ने बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। देश के सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन देते हुए एशियन गेम्स में पांच गोल्ड और तीन ब्रॉन्ज पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। हिसार की हर्षिता ने भी इस प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है। भारतीय टीम के कुश्ती कोच सुनील ढुल ने अपनी खुशी जाहिर की है..
एशियन गेम्स में देश के आठ खिलाड़ियों ने बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। हिसार साई के कोच सुनील ढूल के नेतृत्व में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अंडर-20 जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप (अमान) जोर्डन में उमदा प्रदर्शन करते हुए आठ पदक अपने नाम किया।
एशियन गेम्स में पांच गोल्ज व तीन ब्रॉन्ज
बुधवार व वीरवार को खेले गए फ्री स्टाइल के फाइनल मुकाबलों में इन आठ खिलाड़ियों ने ये पदक झटकें। जिसमें पांच गोल्ड व तीन ब्रॉन्ज पदक शामिल है। इसके अलावा हिसार की हर्षिता ने भी इस प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है। अमान में 12 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक हुई प्रतियोगिता में भारत के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश को खेल में सम्मान दिलाया।
ये खिलाड़ी रहे विजेता
नाम – भारवर्ग (किलोग्राम) – पदक
मोहित कुमार – 61 किलोग्राम – गोल्ड
जसकरण – 65 किलोग्राम – गोल्ड
सागर जागलान – 79 किलोग्राम – गोल्ड
मुकुल दहिया – 86 किलोग्राम – गोल्ड
विनय – 92 किलोग्राम – ब्रॉन्ज
दीपक चहल – 97 किलोग्राम- ब्रॉन्ज
रजत राहुल – 125 किलोग्राम – ब्रॉन्ज
कुश्ती कोच ने क्या कहा?
भारतीय टीम के कुश्ती कोच सुनील ढुल ने कहा कि कोच भारतीय खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। बुधवार और वीरवार को हुए फाइनल मुकाबालों में देश के आठ खिलाड़ियों ने पांच गोल्ड व तीन ब्रान्ज पदक हासिल किया है।
मुकुल दहिया – 86 किलोग्राम – गोल्ड
विनय – 92 किलोग्राम – ब्रॉन्ज
दीपक चहल – 97 किलोग्राम- ब्रॉन्ज
रजत राहुल – 125 किलोग्राम – ब्रॉन्ज
उदित- 57 किलोग्राम – गोल्ड