बड़ी ख़बरें
जीरा में रंगदारी और गोलीबारी की घटना में एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तारथर्मल ड्रोन से कोरबा में रात में भी हो सकेगी हाथियों की ट्रैकिंग, समझिए कैसे काम करती है तकनीक?69 सीटों को लेकर रायपुर में शाह-नड्‌डा ने की 7 घंटे की मैराथन बैठक, जानिए किन नामों पर बनी सहमति?Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, 2 दिन बाद बढ़ेगी मानसून की सक्रियताबुलेट मोटरसाइकिल दहेज की मांग को लेकर पति पत्नी में विवाद, पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गली में घसीटाआप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैं

भारत के आठ खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में बढ़ाई देश की शान, 5 गोल्ड व 3 ब्रॉन्ज पदक जीतकर किया नाम रोशन, हिसार की हर्षिता ने प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

एशियन गेम्स में देश के आठ खिलाड़ियों ने बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। देश के सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन देते हुए एशियन गेम्स में पांच गोल्ड और तीन ब्रॉन्ज पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। हिसार की हर्षिता ने भी इस प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है। भारतीय टीम के कुश्ती कोच सुनील ढुल ने अपनी खुशी जाहिर की है..

एशियन गेम्स में देश के आठ खिलाड़ियों ने बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। हिसार साई के कोच सुनील ढूल के नेतृत्व में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अंडर-20 जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप (अमान) जोर्डन में उमदा प्रदर्शन करते हुए आठ पदक अपने नाम किया।

एशियन गेम्स में पांच गोल्ज व तीन ब्रॉन्ज

बुधवार व वीरवार को खेले गए फ्री स्टाइल के फाइनल मुकाबलों में इन आठ खिलाड़ियों ने ये पदक झटकें। जिसमें पांच गोल्ड व तीन ब्रॉन्ज पदक शामिल है। इसके अलावा हिसार की हर्षिता ने भी इस प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है। अमान में 12 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक हुई प्रतियोगिता में भारत के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश को खेल में सम्मान दिलाया।

ये खिलाड़ी रहे विजेता

नाम – भारवर्ग (किलोग्राम) – पदक

मोहित कुमार – 61 किलोग्राम – गोल्ड

जसकरण – 65 किलोग्राम – गोल्ड

सागर जागलान – 79 किलोग्राम – गोल्ड

मुकुल दहिया – 86 किलोग्राम – गोल्ड

विनय – 92 किलोग्राम – ब्रॉन्ज

दीपक चहल – 97 किलोग्राम- ब्रॉन्ज

रजत राहुल – 125 किलोग्राम – ब्रॉन्ज

कुश्ती कोच ने क्या कहा?

भारतीय टीम के कुश्ती कोच सुनील ढुल ने कहा कि कोच भारतीय खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। बुधवार और वीरवार को हुए फाइनल मुकाबालों में देश के आठ खिलाड़ियों ने पांच गोल्ड व तीन ब्रान्ज पदक हासिल किया है।

 

 

 

मुकुल दहिया – 86 किलोग्राम – गोल्ड

 

विनय – 92 किलोग्राम – ब्रॉन्ज

 

दीपक चहल – 97 किलोग्राम- ब्रॉन्ज

 

रजत राहुल – 125 किलोग्राम – ब्रॉन्ज

 

 

उदित- 57 किलोग्राम – गोल्ड

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities