North Eastern States: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों (Elections in three states) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने हैं। बुधवार को चुनाव आयोग (Election commission) ने त्रिपुरा (Tripura), नागालैंड (Nagaland) और मेघालय (Meghalaya) में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव की तारीखों का एलान (Election dates announced) होने के साथ ही इन राज्यों में आर्दश आचार सहिंता (Code of Conduct) लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने तीन राज्यों में दो चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है। त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा। वहीं मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होंगे।
नागालैंड में विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च, मेघालय में 15 मार्च और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को पूरा हो रहा है। त्रिपुरा में जहां बीजेपी की अकेले सरकार है। वहीं मेघालय और नागालैंड में बीजेपी गठबंधन सरकार का हिस्सा है।
मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार (rajiv kumar) ने बताया, त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसूचना 21 जनवरी को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। 2 फरवरी तक नाम वापस लिया जा सकेगा। मेघालय और नागालैंड में 31 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। दोनों राज्यों में नामांकन की आखिरी तारीख 7 फरवरी है। मेघालय और नागालैंड में नाम वापसी की आखिरी तारीख 10 फरवरी है।