बड़ी ख़बरें
Chandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..Asian Games: पंजाब की बेटियों ने चीन में बढ़ाया तिरंगे का मान, शूटिंग गेम्स में बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्डPunjab: पंजाब में हथियार तस्करी पर सख्त CM भगवंत मान, बोले, ‘पाकिस्तान से ज्यादा तो..कानपुर के चौबेपुर में एक शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की सहेली से संबंध बनाने से किया इंकार तो प्रेमिका ने प्राइवेट पार्ट काट कर किया लहूलुहान !Raghav Chaddha Weds Parineeti Chopra: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की तस्वीरें तस्वीर आईं सामने, दोनों के बीच में दिखाई दी गजब की केमिस्ट्रीRaipur: 188 पदों के लिए व्यापमं से हुई परीक्षा, हाथी के पुल्लिंग के लेकर गोदना के फूल तक ऐसे पूछे गए अजीबो-गरीब सवालChattisgarh Tiger: छत्तीसगढ़ में अब बचे हैं सिर्फ 17 टाइगर, अचानकमार में 2 मादा और 1 नर टाइगर की जरूरत, कहां से लाएगी सरकार

लेडी हार्डिंग अस्पताल में मरीजों के लिए इमरजेंसी एंड एक्सीडेंट ब्लॉक अब नई सुविधाओं से लैस हुआ

दिल्ली में केंद्र सरकार के लेडी हार्डिंग अस्पताल में मरीजों के लिए इमरजेंसी एंड एक्सीडेंट ब्लॉक अब नई सुविधाओं से लैस हो गया है. इसके अंदर 30 बेड इमरजेंसी डिपार्टमेंट के इंडौर के हैं. 20 बेड ऑब्जर्वेशन के 6 बेड आईसीयू और दो ऑपरेशन थियेटर हैं. महिलाओं और बच्चों को छोड़कर अन्य मरीजों को यहां इमरजेंसी की सभी सुविधाएं मिलेंगी. यहां मरीज अपना अल्ट्रासाउंड, सीटी-स्कैन और एक्सरे भी करा सकेंगे..

हाल ही में अस्पताल में नया आईपीडी ब्लॉक भी शुरू किया गया है. इस नए ब्लॉक के शुरू होने के बाद 600 बिस्तर बढ़ गए हैं. इनमें से 240 बिस्तर मेडिसन विभाग और 240 बिस्तर ही सर्जरी डिपार्टमेंट के हैं. ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के भी 120 बिस्तर बढ़ गए हैं. नए ब्लॉक के शुरू होने और बिस्तरों की संख्या बढ़ने से मरीजो को काफी फायदा मिल रहा है. आईपीडी ब्लॉक का उद्घाटन एक साल पहले हो गया था, हालांकि कुछ कारणों से यह तक शुरू नहीं हो सका था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के तहत नए मेडिकल डायरेक्टर के आने के बाद यह आईपीडी ब्लॉक फंक्शनल हो गया है.

मरीजों के लिए केंद्रीय लैब शुरू हुईआईपीडी ब्लॉक में मरीजों के लिए केंद्रीय लैब की सुविधा भी शुरू हो गई है. इससे एक ही जगह पर सभी टेस्ट किए जा रहे हैं. इससे मरीजों को टेस्ट कराने के लिए अलग-अलग स्थानों पर जाने की जरूरत नहीं है. इस लैब में टेस्ट की प्रक्रिया भी बेहतर तरीके से की जा रही है. मरीजों की रिपोर्ट भी तय समय पर अ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के निर्देश के बाद ये सब कार्य हो रहा है.

लेडी हार्डिंग मेडिकल हॉस्पिटल में पांच महीने पहले डॉ सुभाष गिरि ने मेडिकल डायरेक्टर के पद पर ज्वाइन किया था. उसके बाद से स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के हिसाब से अस्पताल में मरीजों के लिए कई सुविधाएं शुरू की गई है. इसी क्रम में केंद्रीय लैब भी बनी है. इसके बनने से मरीजों का समय बच रहा है और मैन पावर भी कम खर्च हो रही है. लैब का प्रोजेक्ट भी कई सालों से अधूरा पड़ा था.नए डायरेक्टर के आने के बाद ये चालू हुआ है.

नया ऑक्सीजन प्लांट बनाया गया

अस्पताल में नया ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया गया है. इससे 30 किलो लीटर एलएमओ टैंक फंक्शन में है और एमसीपीसीएस प्लांट भी शुरू हो गया है. इमरजेंसी के सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है.

अस्पतााल में सुविधाओं के अभाव में एनएमसी का इंस्पेक्शन भी नहीं हुआ था, लेकिन अब नए डायरेक्टर ने स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के तहत मरीजों के लिए कई सुविधाएं शुरू की है, जिससे अब अस्पताल में एनएमसी का इंस्पेक्शन भी हो गया है.इससे एमबीबीएस के छात्रों का दाखिला भी हो गया है.

                                     (Source: tv9hindi.com)

 

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities