लखनऊ । एक दिन पहले खुद को एक बड़ा नेता बताने वाले श्रीकांत त्यागी का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा था, जिसमें वो एक महिला पर दबाव बनाते नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल हुआ और अब उनका पता नहीं चल रहा है कि वो कहां हैं। वहीं, ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में बने उनके मकान पर योगी सरकार का एक्शन भी शुरू हो गया है। श्रीकांत त्यागी के अवैध कब्जे वाले हिस्सों को बुलडोजर से गिरा दिया गया है। यहां के निवासियों ने कहा कि ये अति के बाद अंत की शुरुआत है। सोसायटी के लोगों ने मिठाई तक बांटी।
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
उधर, राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने साफ कह दिया है कि किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा। रविवार शाम करीब 8 बजे सोसाइटी के अंदर करीब डेढ़ दर्जन लड़के आए थे और जमकर बवाल काटा। इसके बाद सांसद महेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। सीधे अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी को फोन मिलाया और कहा कि हमारी सरकार है। हमें यह कहते हुए यहां शर्मिंदगी महसूस हो रही है। सांसद और विधायक की नाराजगी के बीच सरकार की ओर से श्रीकांत त्यागी पर प्रशासन की ओर से गैंगस्टर एक्ट लगाने का निर्णय लिया गया है।
क्या था मामला
गौरतलब है कि बीजेपी के नेता श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसमें वह एक सोसाइटी की रहने वाली महिला के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे थे। ये पूरा विवाद एक पौधा हटाने को लेकर शुरू हुआ। श्रीकांत त्यागी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक पौधे हटाने की बात के बाद उसने ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में महिलाओं के साथ बदतमीजी की उसका खामियाजा उसे अपना घर तुड़वाकर देना होगा।
सोसायटी वाले बोले- हथौड़ा नहीं, बुलडोजर चलाओ
नोएडा अथॉरिटी सुबह-सुबह त्यागी के घर के अवैध हिस्से को गिराने के लिए पहुंच गई। शुरू में तो हथौड़े से दीवार तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन वहां खड़े लोग बुलडोजर की मांग करने लगे। हथौड़े से दीवार गिराने में दिक्कत आती देख अथॉरिटी ने बुलडोजर को सोसायटी बुला ली और फिर अवैध निर्माण को गिरा दिया। त्यागी पार्किंग में, बालकनी के कई जगह बाउंड्री करके कॉमन एरिया को कवर कर पर्सनल इस्तेमाल कर रहा था। सोसायटी के लोगों का कहना था कि वो त्यागी की दबंगई से काफी तंग आ चुके थे।