विकास दुबे, एटा
एटा जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के दहेलिया मोड़ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां काम की तलाश में जा रहे दो बाइक सवारों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार ने रौंद दिया। कार की टक्कर लगने से दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बोलेरो कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद मृतकों के नाराज परिजनों ने सड़क जाम कर दी। घटना की सूचना आलाधिकारियों को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे एस डी एम और डिप्टी एस पी ने परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन घंटों तक नहीं माने। परिजनों ने मांग रखी कि टक्कर मारने वाले आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जाए। जिसके बाद पुलिस ने आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और परिजनों को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
घटना की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया। विधायक ने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया जिसके बाद परिजनों ने शवों को उठाने दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मरने वाले दोनों युवक भाई थे जिनमें एक की उम्र 22साल जबकि दूसरे की उम्र 21 साल है।