रजत गुप्ता, इटावा
Etawah: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुशील कुमार के निर्देशन में हाईवे रोड स्थित सेंट पीटर्स स्कूल में दोपहर 2 बजे तक कोविड वैक्सीनेशन किया गया। इस शिविर में कक्षा 9 से 12 तक के करीब दो सैकड़ा छात्र छात्राओं ने टीकाकरण कराया। इस दौरान बच्चों में बड़ा उत्साह नजर आया। टीकाकरण करने वाली टीम में सीएचओ रामकुमार और एएनएम कुंती इत्यादि लोग शामिल थे। वहीं एक स्वास्थ्य कर्मी बिना मास्क लगाकर टीकाकरण कर रहा था जिसको देखकर छात्र-छात्राओं ने नाराजगी जताई तब जाकर उस स्वास्थ्य कर्मी ने मास्क लगाया।
वहीं सेंट पीटर्स स्कूल के प्रिंसिपल एंटोनी चाको ने कहा कि महामारी के इस दौर में संक्रमण से बचने के लिए कोविड टीकाकरण कराना बेहद जरूरी है। इसलिए उन्होंने कक्षा 9 से 12 तक के कुल 390 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया था। जिनमें करीब दो सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने पहले दिन आयोजित शिविर में ही टीकाकरण करा लिया है। इस दौरान पंकज पांडेय, आर एस दुबे, रॉय वर्गेसे, गीता यादव, बिंदु, अर्जुन दीक्षित, सत्येन्द्र दीक्षित, अनिल कुमार इत्यादि शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।