रजत गुप्ता, इटावा
इटावा भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन भरथना तहसील कार्यालय में पहुँच कर उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को सौंपा। इस दौरान उन्होंने हरदोई में आंदोलनकारी किसानों की गिरफ्तारी को लेकर उनको ससम्मान के साथ रिहा करने की मांग की। उन्होंने कहा है कि बीते दिनों उनके संगठन के नेता पदाधिकारी हरदोई में विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। इसी बीच प्रशासन ने समस्त आंदोलनकारियों को जबरन पुलिस लाइन ले जाकर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और वहीं कुछ लोगों को घर जाने दिया गया।